आगरा: ताजनगरी में पति-पत्नी के रिश्तों में आई दरार और परिवार टूटने की सबसे बड़ी वजह शक, शराब और अवैध सम्बन्ध हैं. लोक शिकायतों में आए प्रार्थना पत्र और परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलिंग में यह हकीकत सामने आई है. इनमें कई मामले हाई प्रोफोइल परिवार या नौकरी पेशा पति-पत्नी के हैं. इनके रिश्ते की डोर कमजोर करने में मोबाइल की भी अहम भूमिका रही है. इतना ही नहीं, बीते माह शक और शराब के कारण हत्याएं भी हो चुकीं हैं.
कई मामलों मे मुकदमे दर्ज, कुछ में चल रही काउंसलिंग : आगरा पुलिस कमिश्नरेट के 47 थानों में एक जनवरी-23 से 31 जुलाई-23 तक घरेलू विवाद से जुड़े 2348 प्रार्थना पत्र पहुंचे. जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें शाहगंज, जगदीशपुरा, छत्ता, एत्मादउद्दौला, ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र से आई हैं. इसमें अधिकतर मामले परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलिंग में सुलझ गए. लेकिन कई मामलों में मुकदमे दर्ज हो गए. जबकि कुछ में अभी काउंसलिंग चल रही है.
शक में मार डाला था पत्नी को : अगस्त 2023 में न्यू आगरा के नगला पदी में एक चौकीदार ने पत्नी की दूसरे युवक से मित्रता के शक में गला दबाकर हत्या कर दी थी. पत्नी की हत्या के बाद शव कमरे में बंद कर वह अलीगढ़ में अपने गांव चला गया. बाद में उसने थाने में सरेंडर किया था.
लिपस्टिक ने कराई पति-पत्नी में लडाई : पुलिस परामर्श केंद्र में बीते दिनों एक अजब मामला पहुंचा था. जिसमें पत्नी ने रात में लिपस्टिक लगाई. सुबह जब पत्नी के होठों पर लिपस्टिक गायब देखी तो पति ने हंगामा खडा कर दिया. शक के कारण दोनों में हुई लड़ाई पहले थाने और फिर परिवार परामर्श केंद्र पहुंची.
शराबी पति सबक सिखाने के लिए पत्नी बनी शराबी : मई-2023 में पुलिस परामर्श केंद्र में पति और पत्नी का मामला पहुंचा था. जिसमें पति-पत्नी एक-दूसरे पर शराबी होने का आरोप लगा रहे थे. पति-पत्नी की बातें सुनकर काउंसलर भी हैरान रह गए. दोनों एक-दूसरे को शराबी बता रहे थे.
शराब और शक मारपीट की वजह : एसीपी कोतवाली और महिला अपराध प्रभारी सुकन्या शर्मा बताती हैं कि कांउसलिंग में यह सामने आता है कि पति-पत्नी के बीच झगडे़ की बडी वजह शराब है. ये ऐसे पत्नी-पत्नी हैं, जो नौकरी करते हैं. मोबाइल भी रिश्तों में दरार आने की वजह बना है.
छुट्टी वाले दिन सबसे ज्यादा : परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी इंस्पेक्टर इतुल चौधरी बताती हैं कि कांउसलिंग में पता चला कि छुट्टी वाले दिन सबसे ज्यादा मारपीट के मामले हुए. पति-पत्नी में मारपीट के मामले शहर के पांच-छह थानों से अधिक आते हैं. कांउसलिंग कर टूटते परिवार को जोड़ने की कोशिश की जाती है. कई मामलों में परिवार टूटने से बच जाते हैं.
सोशल मीडिया करा रहा अलगाव : काउंसलर डॉ. शिव कुमार सिंह पति-पत्नी के रिश्ते में दरार की एक बड़ी वजह सोशल मीडिया को बताते हैं. कहते हैं कि दोनों मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं. एक-दूसरे के साथ कम और सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताते हैं. जिससे शक बढता है. इसके साथ ही शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट के मामले भी खूब आते हैं. इसके साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आने की एक वजह मायका पक्ष की दखलअंदाजी भी है.
पति-पत्नी में धैर्य की कमी भी अलगाव की वजह: काउंसलर डॉ. अमित गौड बताते हैं कि परिवार परामर्श केंद्र में ऐसे कई मामले आए, जिनमें काउंसलिंग से पता चला कि पति-पत्नी में धैर्य की कमी भी अलगाव की वजह है. दोनों के अहम आपस में टकराता है. पति-पत्नी अपने फोन में लाक लगाकर रखते हैं. किसी तीसरे की वजह से एक-दूसरे से बातें नहीं करते हैं. इसके साथ ही कई बार पति या पत्नी का अतीत सामने आ जाता है.
यह भी पढ़ें : हाईवे पर अचानक पलटा ट्रक, चपेट में आने से दो लोगों की मौत और 4 घायल