आगरा : जिले के एत्मादपुर क्षेत्र में स्कूल में पढ़ने आई मासूम छात्रा की गर्मी के कारण हालत बिगड़ गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली में भर्ती कराया. हालत में सुधार ना होने पर मासूम को आगरा रेफर कर दिया गया है.
- मामला एत्मादपुर विधानसभा के नेकपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है.
- कक्षा एक की छात्रा राखी पुत्री राजकुमार शनिवार सुबह हर रोज की तरह स्कूल गई थी.
- स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे छात्रा अचानक चक्कर आने लगे.
- आनन-फानन में अध्यापकों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर परिजनों को सूचना दे दी.
- सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली में भर्ती कराया.
- हालत में सुधार ना होने पर मासूम को आगरा रेफर कर दिया गया.
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री हरिओम यादव का कहना है कि हमने दो दिन पूर्व जिलाधिकारी को पत्र लिख विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग की थी. पत्र में उन्होने जिलाधिकारी से आग्रह किया था कि इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे बच्चों की तबीयत खराब होने का भय बना रहता है, इसलिए छुट्टी करने का समय ग्यारह बजे कर दिया जाए.