ETV Bharat / state

पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत: पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल - पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत

यूपी के आगरा जिले में अवैध शराब बिक्री के मामले में गिरफ्तार जैतपुर के ढाबा संचालक धर्मेन्द्र उर्फ धन्ना 28 की जेल में हालत बिगडने पर दिल्ली के हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:26 PM IST

आगरा: जनपद के कस्बा जैतपुर में शराब मामले में जेल भेजे गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शनिनार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचकर पीड़ितों से जानकारी ली.


जानिए पूरा मामला

जैतपुर के कस्बा निवासी धर्मेंद्र उर्फ धन्ना को पिछले दिनों 26 मार्च को शराब के मामले में जैतपुर पुलिस ने जेल भेज दिया था, जहां अचानक जेल में युवक की हालत बिगड़ गई थी. जेल प्रशासन ने परिजनों को सूचित कर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान धन्ना की मौत हो गई थी. आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार को मृतक के शव को कस्बा के चौराहे पर रखकर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. साथ ही मौके पर आर्थिक सहायता प्रदान की थी.

इसे भी पढ़ें: बस्ती: एडीएम ने जेल में मृत युवक के परिजनों से की बदतमीजी

वहीं इसी प्रकरण पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल नियुक्त किया, जो शनिवार को जैतपुर मृतक के घर पहुंचा और घटना के बारे में परिवार के लोगों से बातचीत की. बातचीत के बाद प्रतिनिधि मण्डल अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेगा. जैतपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से मांग करते हुए पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा,एक सरकारी नौकरी और एक आवास देने की मांग की तथा दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त किए जाने की भी मांग की.

इसे भी पढ़ें: पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

पीड़ित परिवार से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,एमएलसी दिलीप यादव सदस्य विधान परिषद, ओम प्रकाश वर्मा पूर्व विधायक,राम गोपाल बघेल जिलाध्यक्ष सपा आगरा, हंसकली और अंशु रानी निषाद पूर्व प्रत्याशी बाह, नंदकिशोर कश्यप जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आगरा, श्रीकृष्ण वर्मा, जिलाध्यक्ष आगरा रामगोपाल बघेल, विधानसभा प्रभारी बाह सुधीर दुबे, जिलाध्यक्ष युवजन सभा विनय यादव, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा आदिल वेग मिर्जा, एडवोकेट राजेश यादव, आदि लोग शामिल रहे.

आगरा: जनपद के कस्बा जैतपुर में शराब मामले में जेल भेजे गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शनिनार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचकर पीड़ितों से जानकारी ली.


जानिए पूरा मामला

जैतपुर के कस्बा निवासी धर्मेंद्र उर्फ धन्ना को पिछले दिनों 26 मार्च को शराब के मामले में जैतपुर पुलिस ने जेल भेज दिया था, जहां अचानक जेल में युवक की हालत बिगड़ गई थी. जेल प्रशासन ने परिजनों को सूचित कर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान धन्ना की मौत हो गई थी. आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार को मृतक के शव को कस्बा के चौराहे पर रखकर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. साथ ही मौके पर आर्थिक सहायता प्रदान की थी.

इसे भी पढ़ें: बस्ती: एडीएम ने जेल में मृत युवक के परिजनों से की बदतमीजी

वहीं इसी प्रकरण पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल नियुक्त किया, जो शनिवार को जैतपुर मृतक के घर पहुंचा और घटना के बारे में परिवार के लोगों से बातचीत की. बातचीत के बाद प्रतिनिधि मण्डल अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेगा. जैतपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से मांग करते हुए पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा,एक सरकारी नौकरी और एक आवास देने की मांग की तथा दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त किए जाने की भी मांग की.

इसे भी पढ़ें: पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

पीड़ित परिवार से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,एमएलसी दिलीप यादव सदस्य विधान परिषद, ओम प्रकाश वर्मा पूर्व विधायक,राम गोपाल बघेल जिलाध्यक्ष सपा आगरा, हंसकली और अंशु रानी निषाद पूर्व प्रत्याशी बाह, नंदकिशोर कश्यप जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आगरा, श्रीकृष्ण वर्मा, जिलाध्यक्ष आगरा रामगोपाल बघेल, विधानसभा प्रभारी बाह सुधीर दुबे, जिलाध्यक्ष युवजन सभा विनय यादव, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा आदिल वेग मिर्जा, एडवोकेट राजेश यादव, आदि लोग शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.