आगरा: आरपीएफ ने शाहगंज थाना क्षेत्र से अवैध रूप से ई-टिकट का कारोबार चला रहे एक शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरपीएफ ने टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान से प्रिंटर, लैपटॉप 25 ई-टिकट और पांच आईडी बरामद किए हैं.
आरोपी ने पर्सनल आईडी से 285 ई-टिकट बेचे
इन पांचों आईडी से अब तक 285 ई टिकटों को बेच गया है, जिनकी कीमत लगभग छह लाख है, जबकि शातिर के पास से पांच पर्सनल आईडी प्राप्त हुई हैं. जिससे बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के लिए अभियुक्त अपनी यूजर आईडी पर रेलवे की ई-टिकट बना रहा था.
तय मूल्य से अधिक मूल्य लेकर अवैध ई-टिकट बेच रहा था. आरोपी के विरुद्ध आगरा कैन्ट पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
-बी के पचौरी, RPF इंस्पेक्टर