आगराः मिशन 2022 के लिए राष्ट्रीय लोकदल (RLD) भी मैदान में उतर गई है. रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने चुनावी रैलियां शुूरू कर दी हैं. इसी कड़ी में 18 अक्टूबर को रालोद अध्यक्ष (RLD Chief) चुनावी जनसभा के लिए आगरा आ रहे हैं. किरावली में उनकी आर्शीवाद पद सभा और रैली होगी. रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी का मुखिया बनने के बाद आगरा में जयंत चौधरी की यह पहली जनसभा है.
बता दें कि रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव की रैलियों की शुरुआत बीती सात अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म स्थली नूरपुर से की थी. जयंत चौधरी को रालोद की न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेने नौ अक्टूबर को आगरा के अकोला में आना था. खराब स्वास्थ्य की वजह से वह नहीं आ पाए. ऐसे में अब वह 18 अक्टूबर को किरावली में पहली जनसभा करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सपा, बसपा और कांग्रेस पर सख्त ओवैसी, काशी से गोरखपुर तक के लिए बनाई ये खास रणनीति!
युवा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश चाहर ने बताया कि आर्शीवाद पथ जनसभा और रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है. गांव-गांव जनसंपर्क किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि रालोद मुखिया सर्वसमाज का आशीर्वाद लेने किरावली आ रहे हैं. यह रालोद का गढ़ हैं. यहां पर उनके पिता और पार्टी की पहुंच थी. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह ने यहां कई बार रैलियां और सभाएं की थीं. यही वजह है की रालोद की कमान संभालने के बाद जयंत चौधरी किरावली में सर्वसमाज का आर्शीवाद लेने आ रहे हैं. बता दें कि रालोद के युवा चेहरे के रूप में जयंत चौधरी यहां पर लंबे समय से सक्रिय हैं. कई लोगों से उनका सीधा जुड़ाव है.