आगरा: जिले में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्विप चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक ये डेढ़ साल से फरार चल रहा जिसकी तलाश की जा रही थी. मामला जिले के थाना इरादत नगर का है.
बीते 21 अप्रैल 2019 को थाना इरादत नगर में 32 वर्षीय दिनेश और उनके 8 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. अपहरण के इस मामले में कई अपराधियों के नाम सामने आए थे. इसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजस्थान सीमा से कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर पिता-पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया था. इस मामले में आरोपी विष्णु निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश और उदय भान फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने बीस हजार का इनाम भी घोषित किया था.
पुलिस आरोपी विष्णु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. बीती रात इरादत नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार वांछित अपराधी क्षेत्र में आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि थाना इरादत नगर पुलिस ने बीस हजार के इनामी अपराधी विष्णु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में उसने कई खुलासे भी किए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इससे पहले भी पुलिस ने जिले में ऐसे कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.