ETV Bharat / state

बसंत पंचमी पर टूटा तापमान का रिकॉर्ड, दूसरा सबसे गर्म शहर रहा आगरा - पांच साल में सबसे गर्म

बसंत पंचमी को मौसम में बदलाव का सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस दिन से सर्दी का पतन और गर्मी का आगाज माना जाता है. हालांकि इस बार यूपी में बसंत पंचमी का दिन पांच साल में सबसे गर्म रहा.

बसंत पंचमी पर यूपी का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा आगरा.
बसंत पंचमी पर यूपी का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा आगरा.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 11:58 AM IST

आगरा : ताजनगरी में सर्दी का सितम लगभग खत्म ही हो गया है. इस बार यूपी में बसंत पंचमी पांच साल में सबसे गर्म रही. वहीं ताजनगरी का पारा मंगलवार को 29.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जिससे यह प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा. जबकि, 30 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान के साथ बांदा मंगलवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान वाला जिला रहा.

आगरा में मंगलवार सुबह ही आसमान खुला होने से सूरज ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए थे. दोपहर होने तक भले ही सूरज और बादलों की लुका छिपी जारी रही. मगर, शाम तक बादल छट गए. यही वजह रही कि, ताजनगरी में मंगलवार को तापमान बढ़ता चला गया. दरअसल बसंत पंचमी से सर्दी विदा होने लगती है. इन दिनों भी मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर है. सूरज के तेवर भी बढ़ जाते हैं, यही वजह है कि, दोपहर में गर्मी का बहुत एहसास ज्यादा होता है.

शहर - तापमान
बांदा - 30 डिग्री सेंटीग्रेड
आगरा - 29.6 डिग्री सेंटीग्रेड
वाराणसी - 29 डिग्री सेंटीग्रेड
हरदोई - 28.5 डिग्री सेंटीग्रेड
अलीगढ़ - 28.4 डिग्री सेंटीग्रेड

पांच साल में बसंत पंचमी पर तापमान
बसंत पंचमी - अधिकतम तापमान - न्यूनतम तापमान
14 फरवरी 2017 - 28 डिग्री सेंटीग्रेड - 12.1 डिग्री सेंटीग्रेड
14 फरवरी 2018 - 26 डिग्री सेंटीग्रेड - 13.2 डिग्री सेंटीग्रेड
14 फरवरी 2019 - 27 डिग्री सेंटीग्रेड - 14 डिग्री सेंटीग्रेड
15 फरवरी 2020 - 26 डिग्री सेंटीग्रेड - 12 डिग्री सेंटीग्रेड
15 फरवरी 2021 - 29.6 डिग्री सेंटीग्रेड - 14.7 डिग्री सेंटीग्रेड

आगरा : ताजनगरी में सर्दी का सितम लगभग खत्म ही हो गया है. इस बार यूपी में बसंत पंचमी पांच साल में सबसे गर्म रही. वहीं ताजनगरी का पारा मंगलवार को 29.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जिससे यह प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा. जबकि, 30 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान के साथ बांदा मंगलवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान वाला जिला रहा.

आगरा में मंगलवार सुबह ही आसमान खुला होने से सूरज ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए थे. दोपहर होने तक भले ही सूरज और बादलों की लुका छिपी जारी रही. मगर, शाम तक बादल छट गए. यही वजह रही कि, ताजनगरी में मंगलवार को तापमान बढ़ता चला गया. दरअसल बसंत पंचमी से सर्दी विदा होने लगती है. इन दिनों भी मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर है. सूरज के तेवर भी बढ़ जाते हैं, यही वजह है कि, दोपहर में गर्मी का बहुत एहसास ज्यादा होता है.

शहर - तापमान
बांदा - 30 डिग्री सेंटीग्रेड
आगरा - 29.6 डिग्री सेंटीग्रेड
वाराणसी - 29 डिग्री सेंटीग्रेड
हरदोई - 28.5 डिग्री सेंटीग्रेड
अलीगढ़ - 28.4 डिग्री सेंटीग्रेड

पांच साल में बसंत पंचमी पर तापमान
बसंत पंचमी - अधिकतम तापमान - न्यूनतम तापमान
14 फरवरी 2017 - 28 डिग्री सेंटीग्रेड - 12.1 डिग्री सेंटीग्रेड
14 फरवरी 2018 - 26 डिग्री सेंटीग्रेड - 13.2 डिग्री सेंटीग्रेड
14 फरवरी 2019 - 27 डिग्री सेंटीग्रेड - 14 डिग्री सेंटीग्रेड
15 फरवरी 2020 - 26 डिग्री सेंटीग्रेड - 12 डिग्री सेंटीग्रेड
15 फरवरी 2021 - 29.6 डिग्री सेंटीग्रेड - 14.7 डिग्री सेंटीग्रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.