आगरा: दिल्ली बाॅर्डर पर किसान आंदोलन की कमान संभाल रहे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की बुधवार को आगरा आ रहे हैं. राकेश टिकैत की किरावली में किसान महापंचायत है. जहां पर वे केन्द्र सरकार और कृषि विधेयक पर हुंकार भरेंगे. आगरा में भाकियू के पदाधिकारियों ने राकेश टिकैत की किसान महापंचायत की तैयारी पूरी कर लीं हैं. किसान महापंचायत किरावली के मिनी स्टेडियम मौनी बाबा आश्रम में होनी है. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं. किसान महापंचायत को देखकर पुलिस और पीएसी की तैनात कर दिया गया है.
भाकियू के आगरा जिलाध्यक्ष राजवीर लवानियां ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक के विरोध में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत की किसान महापंचायत बुधवार को है. किसान महापंचायत में जिलेभर के किसानों आएंगे. किसान महापंचायत किरावली में मिनी स्टेडियम मौनी बाबा आश्रम हो रही है. यहां करीब एक बजे राजेश टिकैत पहुंचेंगे. जो किसान महापंचायत में आए किसान भाइयों को तीनों काले कानून की जानकारी देंगे.
इसे भी पढ़ें-आगरा में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत
किसानों से अपील
भाकियू के आगरा जिलाध्यक्ष राजवीर लवानियां ने बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत के साथ आज देश का हर किसान है. भले ही आज किसान खेतों पर काम कर रहे हैं. मगर, एक दिन बुधवार को दो घंटे काम छोड़ कर किसान महापंचायत में आएं. दो घंटे तक किसान नेता राकेश टिकैत को सुनने जरूर आएंगे. यह किसानों से अपील की गई है. केंद्र सरकार का यह काला कानून किसानों के लिए सही नहीं हैं. इसलिए किसानों की आवाज यूं ही उठाई जा सके.