आगरा: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगरा के मेयर नवीन जैन की चिट्ठी अब सरकार की किरकिरी करा रही है. पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार का घेराव किया और फिर सामजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा. वहीं अब आगरा के सांसद रहे और यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने मेयर के पत्र को लेकर ट्वीट किया. इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने सीएम योगी से आगरा के हालात सुधरवाने की गुहार लगाई है.
-
"आगरा अत्यधिक संकट के दौर से गुज़र रहा है ..हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ आगरा को बचा लीजिये"
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यूपी सीएम को महापौर @Naveen_k_Jain का ये पत्र और एक शहरवासी के इस वीडियो ने दुखी कर दिया। मैं आगरावासी हूँ। क्या @CMOfficeUP से हालात बेहतर करने के आश्वासन की उम्मीद कर सकता हूँ ? pic.twitter.com/lbpau5fey3
">"आगरा अत्यधिक संकट के दौर से गुज़र रहा है ..हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ आगरा को बचा लीजिये"
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) April 26, 2020
यूपी सीएम को महापौर @Naveen_k_Jain का ये पत्र और एक शहरवासी के इस वीडियो ने दुखी कर दिया। मैं आगरावासी हूँ। क्या @CMOfficeUP से हालात बेहतर करने के आश्वासन की उम्मीद कर सकता हूँ ? pic.twitter.com/lbpau5fey3"आगरा अत्यधिक संकट के दौर से गुज़र रहा है ..हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ आगरा को बचा लीजिये"
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) April 26, 2020
यूपी सीएम को महापौर @Naveen_k_Jain का ये पत्र और एक शहरवासी के इस वीडियो ने दुखी कर दिया। मैं आगरावासी हूँ। क्या @CMOfficeUP से हालात बेहतर करने के आश्वासन की उम्मीद कर सकता हूँ ? pic.twitter.com/lbpau5fey3
बता दें कि आगरा के मेयर नवीन जैन ने सीएम योगी को 21 अप्रैल 2020 को आगरा के हालात को लेकर पत्र लिखा था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें आगरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और बदइंतजामी उजागर हो रही है. इससे आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और जिले में सब्जी विक्रेता, दूधिया, दवा कारोबारी, लैब टेक्नीशियन, जूनियर डॉक्टर, वार्ड बॉय और डिलीवरी बॉय तक संक्रमित हुए हैं, जिससे जनता की धड़कनें बढ़ गई हैं.
यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजबब्बर आगरा के सांसद रहे हैं और यहां के रहने वाले भी हैं. राज बब्बर ने आगरा मेयर के सीएम योगी को लिखे वायरल पत्र को ट्वीट किया है. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ट्वीट में लिखा है कि ‘यूपी सीएम को महापौर नवीन जैन का यह पत्र और एक शहरवासी के इस वीडियो ने दुखी कर दिया. मैं आगरावासी हूं. क्या सीएमओ ऑफिस यूपी से हालात बेहतर करने के आश्वासन की उम्मीद कर सकता हूं’. मेयर के पत्र के साथ इलाज के अभाव में दम तोड़ने वाले आरबी पुंढीर के मामले का वीडियो भी साझा किया है.
प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट
-
आगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं। आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था। पारदर्शिता बहुत जरूरी है। टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है। कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी.. 1/2 pic.twitter.com/g60i7F8m2v
">आगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं। आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 26, 2020
कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था। पारदर्शिता बहुत जरूरी है। टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है। कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी.. 1/2 pic.twitter.com/g60i7F8m2vआगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं। आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 26, 2020
कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था। पारदर्शिता बहुत जरूरी है। टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है। कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी.. 1/2 pic.twitter.com/g60i7F8m2v
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा मेयर नवीन जैन की चिठ्ठी के साथ ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि आगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं. आगरा मेयर का कहना है कि, अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा. कल मैंने भी इसी चीज को उठाया था’.
समाजवादी पार्टी का निशाना
-
कोरोना संकटकाल में जनता को बेहाल छोड़ने वाली सत्ता के प्रति आगरावासियों में कितना रोष है ये आगरा महापौर स्वयं चिट्ठी में मुख्यमंत्री को अवगत करा रहे हैं। विनाश का लेखा-जोखा लिए ये पत्र बीजेपी के कुशासन पर 'श्वेत पत्र' है। सरकार से आग्रह है कि ज्यादा जांच करा, ज्यादा जान बचाएं! pic.twitter.com/X8Nc1ejKOl
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना संकटकाल में जनता को बेहाल छोड़ने वाली सत्ता के प्रति आगरावासियों में कितना रोष है ये आगरा महापौर स्वयं चिट्ठी में मुख्यमंत्री को अवगत करा रहे हैं। विनाश का लेखा-जोखा लिए ये पत्र बीजेपी के कुशासन पर 'श्वेत पत्र' है। सरकार से आग्रह है कि ज्यादा जांच करा, ज्यादा जान बचाएं! pic.twitter.com/X8Nc1ejKOl
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 25, 2020कोरोना संकटकाल में जनता को बेहाल छोड़ने वाली सत्ता के प्रति आगरावासियों में कितना रोष है ये आगरा महापौर स्वयं चिट्ठी में मुख्यमंत्री को अवगत करा रहे हैं। विनाश का लेखा-जोखा लिए ये पत्र बीजेपी के कुशासन पर 'श्वेत पत्र' है। सरकार से आग्रह है कि ज्यादा जांच करा, ज्यादा जान बचाएं! pic.twitter.com/X8Nc1ejKOl
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 25, 2020
कोरोना संकटकाल में जनता को बेहाल छोड़ने वाली सत्ता के प्रति आगरावासियों में कितना रोष है. यह आगरा महापौर स्वयं उस चिट्ठी में मुख्यमंत्री को अवगत करा रहे हैं. विनाश का लेखा-जोखा लिए यह पत्र बीजेपी के कुशासन पर ‘श्वेत पत्र’ है. सरकार से आग्रह है कि ज्यादा जांच कराएं और ज्यादा जान बचाए’.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज