ETV Bharat / state

19 दिसंबर से ताजनगरी में बाइक पर कीजिए सैर सपाटा

ताजनगरी आगरा में कैंट स्टेशन से पहले बाइक और एक्टिवा हर घंटे के हिसाब से किराए पर मिलेगी. बता दें कि बाइक या एक्टिवा की मॉनीटरिंग जीपीएस सिस्टम से की जाएगी. रेलवे यात्रियों ने सुविधा के लिए बाइक ऑन रेंट सुविधा शुरू करने जा रहा है.

ताजनगरी में बाइक पर कीजिए सैर सपाटा
ताजनगरी में बाइक पर कीजिए सैर सपाटा
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:58 PM IST

आगरा: गोवा, मुम्बई और माऊंटआबू की तरह ताजनगरी में भी पर्यटक किराए की बाइक पर सैर सपाटा कर सकेंगे. रेलवे की ओर से एक निजी फर्म के प्रपोजल पर आगरा कैंट स्टेशन से यात्रियों और पर्यटकों की समस्या को देखते बाइक ऑन रेंट की अनुमति दी है. आगरा कैंट स्टेशन परिसर पर बाइक ऑन रेंट के लिए एक साल के लिए आगरा मंडल ने निजी फर्म को टेंडर दिया है. अब जल्द ही आगरा कैंट स्टेशन से पहले बाइक और एक्टिवा हर घंटे के हिसाब से किराए पर मिलेगी. हर बाइक या एक्टिवा की मॉनीटरिंग जीपीएस सिस्टम से की जाएगी.

ताजनगरी में बाइक पर कीजिए सैर सपाटा

मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर हर दिन ट्रेन से तमाम ऐसे यात्री आते हैं, जिन्हें ताजमहल देखना होता है या चंद घंटे का अन्य कोई काम होता है. इसके बाद उन्हें दूसरी ट्रेन से लौटना होता है. मगर, ट्रैफिक जाम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वजह से ऐसे यात्री और पर्यटकों की ट्रेन छूट जाती है. ऐसी तमाम शिकायतें रेलवे को मिल रही थीं. यात्रियों की इन्हीं तमाम दिक्कतों और परेशानी के समाधान के लिए रेलवे ने बाइक ऑन रेंट सुविधा शुरू करने जा रही है.

टूरिस्ट के कहने पर किया था शुरू
राज मोटर्स के मालिक गौरव जैन ने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने एक टूरिस्ट के कहने पर बाइक ऑन रेंट की सुविधा शुरू की थी, जिसका रिस्पांस अच्छा रहा. इस पर उन्होंने प्रपोजल बनाकर रेलवे को दिया था, क्योंकि आगरा कैंट स्टेशन से पर्यटक और यात्रियों को बाइक ऑन रेंट की सुविधा मिले तो उनकी आगरा की विजिट और शानदार होगी. आगरा में 19 दिसंबर से मुम्बई और गोवा की तरह ही बाइक ऑन रेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है.

हर घंटे के हिसाब से किराया
राज मोटर्स के मालिक गौरव जैन ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन से शुरू हो रही बाइक ऑन रेंट की सुविधा के तहत हर घंटे के हिसाब से बाइक या एक्टिवा किराए पर दी जाएगा. बिना गियर वाले वाहन, गियर वाली दोपहिया और अन्य दोपहिया के हिसाब से उसका किराया लिया जाएगा. इसमें यात्री को मूल आई कार्ड जमा करना होगा. इसके साथ ही यात्री को यह भी बताना होगा कि बाइक से उसे कहां तक जाना है. यात्री की पूरी डिटेल लेने के बाद उसे किराए पर बाइक दी जाएगी. राज मोटर्स के मालिक गौरव जैन ने बताया कि कंपनी की ओर से हर बाइक या एक्टिवा में जीपीएस लगाया जाएगा. जिससे बाइक को ट्रैक कर लिया जाएगा. इसके साथ ही बाइक में ऑटोमेटिक पासवर्ड भी सेट किया जाएगा. जिससे यात्री की बताई गई तय सीमा से बाहर निकलने पर बाइक लॉक हो जाएगी, इस तरह से बाइक चोरी नहीं हो सकेगी.

रेलवे का रेवेन्यू जनरेट होगा
आगरा रेल मंडल के पीआरओ सीनियर डीसीएम एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक ऑन रेंट के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. राज मोटर्स को इसका टेंडर मिला है. अगले सप्ताह से आगरा कैंट स्टेशन से बाइक ऑन रेंट की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इससे रेलवे का रेवेन्यू जनरेट होगा. एक साल के लिए 3,00,000 रुपये में राज मोटर्स को स्थान उपलब्ध कराया गया है.

इस हिसाब से होगा किराया

वाहन प्रति घंटा किराया
एक्टिवा79 रुपए प्रति घंटा
बाइक89 रुपए प्रति घंटा
बुलेट99 रुपए प्रति घंटा

आगरा: गोवा, मुम्बई और माऊंटआबू की तरह ताजनगरी में भी पर्यटक किराए की बाइक पर सैर सपाटा कर सकेंगे. रेलवे की ओर से एक निजी फर्म के प्रपोजल पर आगरा कैंट स्टेशन से यात्रियों और पर्यटकों की समस्या को देखते बाइक ऑन रेंट की अनुमति दी है. आगरा कैंट स्टेशन परिसर पर बाइक ऑन रेंट के लिए एक साल के लिए आगरा मंडल ने निजी फर्म को टेंडर दिया है. अब जल्द ही आगरा कैंट स्टेशन से पहले बाइक और एक्टिवा हर घंटे के हिसाब से किराए पर मिलेगी. हर बाइक या एक्टिवा की मॉनीटरिंग जीपीएस सिस्टम से की जाएगी.

ताजनगरी में बाइक पर कीजिए सैर सपाटा

मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर हर दिन ट्रेन से तमाम ऐसे यात्री आते हैं, जिन्हें ताजमहल देखना होता है या चंद घंटे का अन्य कोई काम होता है. इसके बाद उन्हें दूसरी ट्रेन से लौटना होता है. मगर, ट्रैफिक जाम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वजह से ऐसे यात्री और पर्यटकों की ट्रेन छूट जाती है. ऐसी तमाम शिकायतें रेलवे को मिल रही थीं. यात्रियों की इन्हीं तमाम दिक्कतों और परेशानी के समाधान के लिए रेलवे ने बाइक ऑन रेंट सुविधा शुरू करने जा रही है.

टूरिस्ट के कहने पर किया था शुरू
राज मोटर्स के मालिक गौरव जैन ने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने एक टूरिस्ट के कहने पर बाइक ऑन रेंट की सुविधा शुरू की थी, जिसका रिस्पांस अच्छा रहा. इस पर उन्होंने प्रपोजल बनाकर रेलवे को दिया था, क्योंकि आगरा कैंट स्टेशन से पर्यटक और यात्रियों को बाइक ऑन रेंट की सुविधा मिले तो उनकी आगरा की विजिट और शानदार होगी. आगरा में 19 दिसंबर से मुम्बई और गोवा की तरह ही बाइक ऑन रेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है.

हर घंटे के हिसाब से किराया
राज मोटर्स के मालिक गौरव जैन ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन से शुरू हो रही बाइक ऑन रेंट की सुविधा के तहत हर घंटे के हिसाब से बाइक या एक्टिवा किराए पर दी जाएगा. बिना गियर वाले वाहन, गियर वाली दोपहिया और अन्य दोपहिया के हिसाब से उसका किराया लिया जाएगा. इसमें यात्री को मूल आई कार्ड जमा करना होगा. इसके साथ ही यात्री को यह भी बताना होगा कि बाइक से उसे कहां तक जाना है. यात्री की पूरी डिटेल लेने के बाद उसे किराए पर बाइक दी जाएगी. राज मोटर्स के मालिक गौरव जैन ने बताया कि कंपनी की ओर से हर बाइक या एक्टिवा में जीपीएस लगाया जाएगा. जिससे बाइक को ट्रैक कर लिया जाएगा. इसके साथ ही बाइक में ऑटोमेटिक पासवर्ड भी सेट किया जाएगा. जिससे यात्री की बताई गई तय सीमा से बाहर निकलने पर बाइक लॉक हो जाएगी, इस तरह से बाइक चोरी नहीं हो सकेगी.

रेलवे का रेवेन्यू जनरेट होगा
आगरा रेल मंडल के पीआरओ सीनियर डीसीएम एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक ऑन रेंट के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. राज मोटर्स को इसका टेंडर मिला है. अगले सप्ताह से आगरा कैंट स्टेशन से बाइक ऑन रेंट की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इससे रेलवे का रेवेन्यू जनरेट होगा. एक साल के लिए 3,00,000 रुपये में राज मोटर्स को स्थान उपलब्ध कराया गया है.

इस हिसाब से होगा किराया

वाहन प्रति घंटा किराया
एक्टिवा79 रुपए प्रति घंटा
बाइक89 रुपए प्रति घंटा
बुलेट99 रुपए प्रति घंटा
Last Updated : Dec 16, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.