ETV Bharat / state

आगरा से बिन दुल्हन लौटी बारात, जानें आने से क्यों कर दिया इनकार - आगरा में बिना दुल्हन के लौटी बारात

आगरा में दुल्हे को दुल्हन के लिए सैंडिल न लाना महंगा पड़ गया. सैंडिल न लाने पर दुल्हन नाराज हो गई और दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. बारातियों के काफी प्रयास करने के बाद भी दूल्हे को बिना दुल्हन ही लौटना पड़ा.

Etv Bharat
बिना दुल्हन के लौटी बरात
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 1:27 PM IST

आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में देव उठनी एकादशी पर हो रहे शादी समारोह सम्मेलन में एक दूल्हे के लिए शादी मुसीबत बन गई. सम्मेलन में शादी संपन्न होने के बाद घर से विदाई के दौरान मामला बिगड़ गया और सैंडिल नहीं लाने को लेकर बात बिगड़ गई. दुल्हा पक्ष ने पुलिस को भी इस बात की सूचना दी. लेकिन, बारातियों को बिना दुल्हन लौटना पड़ा.

मामला सैंया थाना क्षेत्र के खेरागढ़ मार्ग स्थित जोधापुरा ढाढकी के पास का है. देव उठनी एकादशी पर लगे सम्मेलन में विवाह संपन्न होने के बाद दुल्हन की गांव से विदाई होनी थी. दूल्हा बारात लेकर गांव पहुंच गया. लेकिन, वह दुल्हन के लिए सैंडिल लेकर नहीं पहुंचा. इस बात पर दुल्हन नाराज हो गई. दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. इससे बारातियों में खलबली मच गई. बारातियों के काफी प्रयास करने के बाद भी दूल्हे को बिना दुल्हन ही लौटना पड़ा.

राजस्थान के धौलपुर मनियां निवासी दूल्हा कान्हा उर्फ केदार सिंह का विवाह जोधपुरा के पास लगे सम्मेलन से हुआ. इसमें लड़की पक्ष खेरागढ़ क्षेत्र के गांव नगला सोन से है. शादी समारोह संपन्न होने के बाद लड़की की विदाई गांव से करने की बात पर दूल्हा पक्ष नगला सोन पहुंच गए. इस दौरान रात में दुल्हन के लिए सैंडिल न लाने की बात पर मामला बिगड़ गया और दूल्हे पक्ष में खलबली मच गई.

इसे भी पढ़े-अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं, राजनीतिक विश्लेषक बोले, परिवार से बाहर निकल नहीं पा रही पार्टी


दूल्हे पक्ष के लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया. लेकिन, दुल्हन ने साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन पक्ष का आरोप है कि बाराती शराब पीकर दुल्हन के गांव पहुंचे थे. वहीं, कुछ लोग दूल्हे को मिर्गी आने की बात भी कह रहे हैं. देर रात तक चले हंगामे के बाद आखिर बाराती लौट गए. लेकिन, सुबह तक दूल्हा और दुल्हन पक्ष में बातचीत चलने की बात कही जा रही है.

लोगों का कहना है कि देव उठनी एकादशी पर गांव में आसपास कई सम्मेलन होते है. इस बार भी करीब पांच सम्मेलनों में पन्द्रह से बीस शादियां हुई. इसमें एक शादी ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

यह भी पढ़े-गोरखपुर BRD के हर दर्द से वाकिफ सीएम योगी ने बदली सूरत, अब स्वर्ण जयंती समारोह में बनेंगे मुख्य अतिथि

आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में देव उठनी एकादशी पर हो रहे शादी समारोह सम्मेलन में एक दूल्हे के लिए शादी मुसीबत बन गई. सम्मेलन में शादी संपन्न होने के बाद घर से विदाई के दौरान मामला बिगड़ गया और सैंडिल नहीं लाने को लेकर बात बिगड़ गई. दुल्हा पक्ष ने पुलिस को भी इस बात की सूचना दी. लेकिन, बारातियों को बिना दुल्हन लौटना पड़ा.

मामला सैंया थाना क्षेत्र के खेरागढ़ मार्ग स्थित जोधापुरा ढाढकी के पास का है. देव उठनी एकादशी पर लगे सम्मेलन में विवाह संपन्न होने के बाद दुल्हन की गांव से विदाई होनी थी. दूल्हा बारात लेकर गांव पहुंच गया. लेकिन, वह दुल्हन के लिए सैंडिल लेकर नहीं पहुंचा. इस बात पर दुल्हन नाराज हो गई. दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. इससे बारातियों में खलबली मच गई. बारातियों के काफी प्रयास करने के बाद भी दूल्हे को बिना दुल्हन ही लौटना पड़ा.

राजस्थान के धौलपुर मनियां निवासी दूल्हा कान्हा उर्फ केदार सिंह का विवाह जोधपुरा के पास लगे सम्मेलन से हुआ. इसमें लड़की पक्ष खेरागढ़ क्षेत्र के गांव नगला सोन से है. शादी समारोह संपन्न होने के बाद लड़की की विदाई गांव से करने की बात पर दूल्हा पक्ष नगला सोन पहुंच गए. इस दौरान रात में दुल्हन के लिए सैंडिल न लाने की बात पर मामला बिगड़ गया और दूल्हे पक्ष में खलबली मच गई.

इसे भी पढ़े-अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं, राजनीतिक विश्लेषक बोले, परिवार से बाहर निकल नहीं पा रही पार्टी


दूल्हे पक्ष के लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया. लेकिन, दुल्हन ने साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन पक्ष का आरोप है कि बाराती शराब पीकर दुल्हन के गांव पहुंचे थे. वहीं, कुछ लोग दूल्हे को मिर्गी आने की बात भी कह रहे हैं. देर रात तक चले हंगामे के बाद आखिर बाराती लौट गए. लेकिन, सुबह तक दूल्हा और दुल्हन पक्ष में बातचीत चलने की बात कही जा रही है.

लोगों का कहना है कि देव उठनी एकादशी पर गांव में आसपास कई सम्मेलन होते है. इस बार भी करीब पांच सम्मेलनों में पन्द्रह से बीस शादियां हुई. इसमें एक शादी ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

यह भी पढ़े-गोरखपुर BRD के हर दर्द से वाकिफ सीएम योगी ने बदली सूरत, अब स्वर्ण जयंती समारोह में बनेंगे मुख्य अतिथि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.