आगरा: जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत पर मंगलवार को सियासत गर्म रही. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आगरा में कोरोना संक्रमितों की मौत पर ट्वीट करके सरकार को घेरने का प्रयास किया था. प्रियंका के ट्वीट को आगरा के डीएम प्रभु नारायण ने गलत बताया और इस मामले में प्रियंका को नोटिस भी जारी किया था. इसके साथ ही 24 घंटे के भीतर प्रियंका गांधी से जवाब मांगा गया था. इस पर प्रियंका गांधी ने अपना जवाब जिला प्रशासन को भेज दिया है. अब जिला प्रशासन प्रियंका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा.
यह था प्रियंका गांधी का ट्वीट
कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट किया, आगरा में 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई. यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई. सरकार की नो टेस्ट-नो कोरोना पॉलिसी पर सवाल उठे थे, लेकिन सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो ये बहुत घातक सिद्ध होगा. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने एक खबर को भी साझा किया था.
डीएम ने किया खंडन और दिया था नोटिस
आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार को ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट का खंडन किया और फिर उन्हें 24 घंटे में नोटिस का जवाब देने को कहा था. नोटिस में बताया गया था कि प्रियंका गांधी द्वारा बताए गए आंकड़े गलत हैं. आगरा में अभी तक 79 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.
प्रियंका गांधी ने किया था पलटवार
मंगलवार को डीएम आगरा का नोटिस मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने पलटवार किया और आगरा के आंकड़ों को लेकर सीएम योगी को घेरा. प्रियंका गांधी ने री-ट्वीट किया, उसमें उन्होंने कहा कि आगरा में कोरोना से मृत्यु दर दिल्ली और मुंबई से अधिक है. यहां कोरोना वायरस की मृत्यु दर 6.8 प्रतिशत है, यहां कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले 79 मरीजों में से कुल 35 प्रतिशत यानी 28 लोगों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे के अंदर हुई है. आगरा मॉडल का झूठ फैलाकर इन विषम परिस्थितियों में धकेलने के लिए जिम्मेदार कौन है? मुख्यमंत्री जी 48 घंटे के भीतर जनता को इसका स्पष्टीकरण दें और कोविड मरीजों की स्थिति और संख्या में की जा रही हेराफेरी पर जवाब दें.
प्रियंका पर नहीं होगी कार्रवाई
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने नोटिस का जवाब दिया है. उन्होंने माना है कि आगरा में हुई कुल मौतों में 28 ऐसी हैं, जो भर्ती होने के 48 घंटे में हुई हैं. इस ट्वीट से उनके पहले ट्वीट का खंडन हो गया है. प्रियंका गांधी के इस बयान से नोटिस का जवाब पूरा हो गया. अब इस मामले में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
आगरा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1157 हो गई और कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 81 हो गई है.