आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 87वां दीक्षांत समारोह 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान 162 छात्र-छात्राओं को 104 मेडल दिए जाएंगे. लेकिन खास बात यह है कि सबसे अधिक सात पदक मुथरा के केडी मेडिकल कॉलेज की छात्रा प्रिया को मिलेंगे. प्रिया को एमबीबीएस 2021 की परीक्षा में विभिन्न पेपर और पाठ्यक्रम में सर्वाधिक प्राप्त करने के लिए पदक दिए जाएंगे.
प्रिया को दीक्षांत समारोह में अखिल भारतीय महिला परिषद आगरा शाखा स्वर्ण पदक, वक्ले स्वर्ण पदक, डॉ. जैतिन्दर नाथ हाजरा स्वर्ण पदक, डॉ. टुकी राम एल्हेंस स्वर्ण पदक, श्रीमती तुलसा देवी स्मृति स्वर्ण पदक, श्रीमती माधुरी देवी श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक, प्रो. सुखवीर प्रसाद जैन और श्रीमती शकुंतला देवी जैन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- एत्मादपुर थाने की छत पर हुआ जोरदार धमाका, लोगों में भगदड़
जानें पिछले 5 साल का यह अनोखा रिकॉर्ड
- वर्ष 2020 में एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) की एमबीबीएस की छात्रा डॉ. शिवानी सिंह को 13 पदक मिले थे. इसमें 12 पदक स्वर्ण और एक रजत पदक शामिल थे.
- वर्ष 2019 में एफ एच मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर की आकांक्षा को 11 स्वर्ण पदक मिले थे.
- वर्ष 2018 में रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर की अवर्णा को 13 स्वर्ण और एक रजत पदक मिला था.
- वर्ष 2017 में रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर की अपर्णा मथकला को आठ स्वर्ण पदक मिले थे.
- वर्ष 2016 में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा की दीक्षा अग्रवाल को सात स्वर्ण और एक रजत पदक मिला था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप