ETV Bharat / state

आगरा: अस्पताल की फर्श पर तड़पती प्रसूता का वीडियो वायरल - गर्भवती महिला का वीडियो वायरल

यूपी के आगरा जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला अस्पताल की फर्श पर तड़पती रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल कर्मी प्रसूता के परिजनों से पैसों की मांग कर रहे थे.

अस्पताल की फर्श पर तड़पती प्रसूता का वीडियो वायरल
अस्पताल की फर्श पर तड़पती प्रसूता का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:14 AM IST

आगरा: ताज नगरी में प्रसव कराने आई गर्भवती महिला उपचार के अभाव में घंटों जमीन कर तड़पती रही, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला का उपचार करना उचित नहीं समझा, जिसका वीडियो सोमवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि प्रसव के बाद गर्भवती महिला ने बेटी को जन्म दिया है.

जमीन पर तड़पती रही प्रसूता
क्या है पूरा मामलाजिले में एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण प्रसूता को स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार नहीं मिला, जिससे वह जमीन पर पड़ी तड़पती रही. बताया जा रहा है कि प्रसूता के परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा शुल्क नहीं दिया गया था. काफी हंगामे के बाद उसका उपचार शुरू किया गया. जानकारी के मुताबिक थाना खंदौली क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार शाम एक गर्भवती महिला निवासी जगदंबा कॉलेज टेढ़ी बगिया थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीड़ा होने पर पहुंची थी. परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर उनसे सुविधा शुल्क की मांग की गई. प्रसूता के परिजनों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनसे प्रसव के बदले सुविधा शुल्क देने में असमर्थता जताई गई, जिसके बाद स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने उपचार करने से मना कर दिया और बाहर निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

आगरा: ताज नगरी में प्रसव कराने आई गर्भवती महिला उपचार के अभाव में घंटों जमीन कर तड़पती रही, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला का उपचार करना उचित नहीं समझा, जिसका वीडियो सोमवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि प्रसव के बाद गर्भवती महिला ने बेटी को जन्म दिया है.

जमीन पर तड़पती रही प्रसूता
क्या है पूरा मामलाजिले में एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण प्रसूता को स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार नहीं मिला, जिससे वह जमीन पर पड़ी तड़पती रही. बताया जा रहा है कि प्रसूता के परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा शुल्क नहीं दिया गया था. काफी हंगामे के बाद उसका उपचार शुरू किया गया. जानकारी के मुताबिक थाना खंदौली क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार शाम एक गर्भवती महिला निवासी जगदंबा कॉलेज टेढ़ी बगिया थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीड़ा होने पर पहुंची थी. परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर उनसे सुविधा शुल्क की मांग की गई. प्रसूता के परिजनों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनसे प्रसव के बदले सुविधा शुल्क देने में असमर्थता जताई गई, जिसके बाद स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने उपचार करने से मना कर दिया और बाहर निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.