सीतापुरः कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एक महिला ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. सत्ता में रहकर अपनी ही पार्टी (भाजपा) से बगावत कर कांग्रेस में शामिल होकर सांसद बने राकेश राठौर पर स्वजातीय महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पुलिस को सबूत भी दिए हैं. जिसके बाद सत्ता से लेकर विपक्ष के लोगों में हंगामा मचा हुआ है. वहीं, सांसद ने आरोप बेबुनियाद बताया है.
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि शहर के बट्सगंज मोहल्ले की रहने वाली महिला ने 15 जनवरी को थाने पहुंचकर सांसद राकेश राठौर के खिलाफ शिकायत दी थी. तहरीर के आधार पर शुक्रवार को कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया है.
एसपी ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी मुलाकात 2020 में तत्कालीन भाजपा विधायक राकेश राठौर से हुई थी. इसके बाद राजनीतिक कद बढ़ाने का वादा करते हुए राकेश राठौर की उससे नजदीकियां बढ़ने लगीं. इतना ही नहीं महिला को तैलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्यक्ष भी बनवा दिया. इसके बाद राकेश राठौर ने मार्च 2020 में महिला को अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.
आरोप है कि विरोध करने पर पीड़िता को जान माल की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक शोषण करते रहे. सांसद बनने के बाद राकेश राठौर महिला को बदनाम करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगे हैं. जिससे परेशान होकर महिला ने एसपी सीतापुर चक्रेश मिश्रा को लिखित तहरीर देकर साक्ष्य भी उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की.
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि महिला ने लिखित तहरीर देकर हुए फोन कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं. जिसके आधार पर केस दर्ज करते हुए महिला का मेडिकल कराया गया है. साथ ही न्यायालय के समक्ष भी महिला के बयान दर्ज करा दिए गए हैं. आगे की विधिक वहीं, प्रचलित है.वहीं, सांसद राकेश राठौर की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत छवि धूमिल करने की साजिश रची गई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एफआईआर को बताया सुनियोजित साजिश
लखनऊः कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ सीतापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किए जाने के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राकेश राठौर पिछले कुछ समय से भूमाफियाओं और पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. उनकी ये लड़ाई सीतापुर के कई आपराधिक और दबंग किस्म के लोगों से थी.
इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पूर्व राठौर ने प्रेस वार्ता कर पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी. अजय राय ने कहा ऐसे हालात में ये सारी कार्रवाई एक सुनियोजित साजिश लग रही है. उन्होंने कहा कि, सीतापुर के जिस पुलिस तंत्र के भ्रष्ट और निरंकुश आचरण के खिलाफ राठौर लड़ाई लड़ रहे हैं. उनसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद बेमानी है. कांग्रेस पार्टी ये मांग करती है कि इस मामले की तत्काल एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए ताकि वास्तविक सच बाहर आ सके.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को अर्से बाद मिली जीत, सपाइयों ने भी उड़ाया अबीर गुलाल