आगरा: मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस को छुट्टी देने की बात कहे के बाद ताजनगरी आगरा में अब पुलिस को दस दिन में एक बार छुट्टी मिलेगी. इसकी शुरुआत आगरा देहात के पश्चिमी क्षेत्र में आने वाले अछनेरा थाने से हुई है. एसपी ग्रामीण रवि कुमार के अनुसार सप्ताह भर के ट्रायल के बाद अन्य थानों पर भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी.
एसएसपी के आदेश पर लिया गया फैसला
- आगरा में तैनात रहे एक थाना प्रभारी ने विभाग में छुट्टी न मिलने की बात को कविता के रूप में ढाला था.
- जिसके बोल थे 'मैं वो मानव हूं जिसे मानव नहीं माना जाता'.
- यह कविता बहुत हिट हुई और यूट्यूब पर इसे तीस लाख से अधिक लोगों ने देखा.
- आगरा पुलिस के लिए यह कविता मिथक हो गई है.
- शासन की मंशा के अनुसार अब आगरा एसएसपी के आदेश पर पुलिसकर्मियों को छुट्टी देना शुरू कर दिया गया है.
- एसपी ग्रामीण रवि कुमार के अनुसार यह व्यवस्था अछनेरा थाना में शुरू की गई है.
पढ़ें- ...अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी, सिखाने आ रहा है 'रेडियो गुरु'
छुट्टी के दौरान रहना होगा क्षेत्र में
- इस व्यवस्था के अंतर्गत सिपाही, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर सभी को दस दिन में एक छुट्टी दी जाएगी.
- इस दौरान उसे अपने थाना क्षेत्र में ही रहकर आराम करना होगा.
- किसी आपातकालीन अवस्था में ही उसे बुलाया जाएगा.
- उन्होंने बताया सप्ताह भर के अंदर अन्य थानों पर भी यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.