आगरा: जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र (Thana Basai Arela area) के अरनोटा से अचानक किसी वाहन में बैठकर गायब हुए दो किशोरों को पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए जल्द बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया, जिससे परिजनों ने पुलिस के कार्यों की जमकर सराहना की और धन्यवाद दिया.
गौरतलब है कि गोविंदा (11) और अभय (12) सोमवार की शाम खेलते समय अचानक दोनों किसी अज्ञात वाहन में बैठकर फतेहाबाद की तरफ चले गए. बच्चों के दरवाजे पर नहीं दिखने पर परिजन चिंतित हो गए. उन्होंने चारों तरफ दोनों किशोरों को खोजा. मगर कोई अता-पता नहीं चल सका. अचानक गायब हुए दोनों किशोरों को लेकर परेशान परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को रात में ही मामले से अवगत कराया, जिस पर थानाध्यक्ष बसई अरेला तेजवीर सिंह ने अपने नेटवर्क को फैलाते हुए फतेहाबाद सहित अन्य थानों को दोनों किशोरों को गायब होने की सूचना दी और बच्चों की तलाश में पुलिस जुट गई.
इसे भी पढ़ेंः तीन दिन से लापता किशोरी कानपुर से बरामद, पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द
मंगलवार को दोनों किशोर बच्चे को फतेहाबाद इलाके में देखने के बाद इस पर तत्काल पुलिस ने लोगों को सूचित किया. फतेहाबाद पुलिस ने बसई अरेला पुलिस को किशोरों के मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद तत्काल परिजनों को लेकर पुलिस फतेहाबाद पहुंची और दोनों बच्चों को बसई अरेला पुलिस थाने लेकर गई, जहां पुलिस ने दोनों किशोरों से पूछताछ की और बाद में उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया. करीब 12 घंटे में पुलिस ने दोनों किशोर बच्चों को सुरक्षित बरामद किया. अपने-अपने बच्चों को पाकर परिजन खुश हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप