आगरा: जामिया, अलीगढ़ और लखनऊ में हुए प्रदर्शन को देखते हुए जिले के डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय और अन्य कॉलेजों के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. जिले के आला अधिकारी लगातार एलआईयू और थाना पुलिस से जानकारी लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें: जामिया हिंसा : SC ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने का दिया आदेश
जिले में एहतियातन सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है. पुलिस और प्रशासन किसी भी आपत्ति से तत्काल निपटने को तैयार है. मंगलवार को विवि में प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और माहौल का जायजा लिया.
सीएए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है.
-बोत्रे रोहन कुमार, एसपी सिटीजिले में किसी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन न हो इसे लेकर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
-प्रभाकांत अवस्थी, एडीएम सिटी