आगरा: गांव मितावली में सोमवार को एत्मादपुर पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेके पर छापा मारा. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.
गांव मितावली में अवैध रूप से चल रहे थे ठेके पर छापे के दौरान पुलिस ने 29 पेटी देसी शराब के साथ तथा अलग-अलग ब्रांड की 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने शराब बिक्री कर रहे फिरोजाबाद थाना नारखी गांव नगला अमान निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 7190 रुपये नगदी बरामद हुए हैं.
एत्मादपुर एसआई अमर सिंह चंदेल ने बताया कि अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आज सुबह गांव मितावली में कार्रवाई की गई. करीब 70 पेटी अवैध शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 7190 रुपए बरामद किए गए हैं. मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.