आगरा: जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र के चंबल-पिनाहट मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को एक अवैध तमंचे और दो कारतूस के साथ पकड़ा है. पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक को जेल भेजा दिया है.
इसे भी पढ़ें-शराब ठेकों पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
थाना पिनाहट पुलिस मंगलवार की देर रात पंचायत चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी मध्य प्रदेश सीमा से दमन नाम का युवक एक तमंचे के साथ दो कारतूस लेकर कस्बा पिनाहट की तरफ आ रहा था. सूचना पर पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में युवक के पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम आसिक खान पुत्र पप्पू खान निवासी पूरनपुरा थाना पिनाहट बताया है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है.