आगरा: जनपद में 10 सितंबर को हुए उपदेश हत्याकांड में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एक अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
9 वर्षीय मासूम उपदेश उर्फ भुल्ला के हत्याकांड में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को एत्मादपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें विधानसभा एत्मादपुर के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव धौर्रा में यह मामला हुआ था. 10 सितंबर को रघुनाथ तेल मिल कारोबारी के इकलौते 9 वर्षीय पुत्र मासूम उपदेश उर्फ भुल्ला को पड़ोस में रहने वाले वाहिद अरमान व अयूब ने फिरौती को लेकर हत्या कर दी थी.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कार्रवाई न करने के दोषी इंस्पेक्टर सलीम खान को सस्पेंड किया गया. एत्मादपुर पुलिस ने वाहिद को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. जबकि, अरमान और अयूब को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल पुलिस तीनों को जेल भेज चुकी है. बुधवार को इन लोगों का सहयोग करने वाले अजीज उर्फ गुड्डा व समीम को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि समीम पुत्र छोटे खां के पास एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने 228/2020 व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है. शांति व्यवस्था को देखते हुए गांव में अभी भी पीएसी तैनात है.