आगराः जिले के थाना वरहन इलाके के आंवलखेड़ा में 29 जनवरी को बैंक डकैती की घटना पुलिस चौकी से चंद कदम दूर हुई थी. इस बैंक डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों ने पहले भी मैनपुरी और एटा में बैंक डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है.
बैंक डकैती की घटना चौकी से महज 150 मीटर की दूरी पर हुई थी. पुलिस ने इस घटना को चुनौतीपूर्ण तरीके से लेते हुए, इसके अनावरण में जुट गई. लगातार प्रयासों के बाद बुधवार को पुलिस को सफलता हासिल हुई. पुलिस ने इस गैंग के सरगना गगन सोलंकी, राजू राघव और भानु को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो साथी सुल्तान और नरेश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. राजू राघव अलीगढ़ और बाकी सभी आरोपी एटा के रहने वाले हैं.
बैंक डकैती की वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो बाइक और तमंचों के साथ लूटे गए 75 हजार रुपये बरामद हुए हैं. बैंक से लूटी गई सीसीटीवी की डीवीआर और पूछताछ करने के लिए इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा रही है.
बबलू कुमार, एसएसपी