आगराः पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार सुबह आगरा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने जिला कारागार की 15 से अधिक बैरक और अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला जेल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बैरिक सहित अस्पताल का निरीक्षण किया है.
आगरा की जिला जेल में रविवार सुबह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया. हरीपर्वत एसीपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में हुए इस औचक निरीक्षण में 15 से अधिक बैरक अस्पताल की जांच की गई. इस दौरान संदिग्ध कैदियों की भी पुलिस ने तलाशी ली. इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद माफियाओं को मिलने वाली सुख-सुविधाओं का पता लगाना था.
वहीं, इस मामले में एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि शासन की तरफ से जेल में औचक निरीक्षण की कार्यवाही के आदेश हैं. समय-समय पर ऐसे औचक निरीक्षण पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से करते हैं. इसी क्रम में आज जिला कारागार आगरा का औचक निरीक्षण किया गया है. हमें निरीक्षण के दौरान जो भी संदिग्ध या गलत व्यवस्था लगी, उसे जेल प्रशासन को सुधारने के आदेश दिए गए हैं.
औचक निरीक्षण से जेल में मचा हड़कंप
आगरा पुलिस तड़के सुबह 6 बजे ही जिला कारागार पहुंच गयी. उसके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. औचक निरीक्षण से कैदी घबरा गए. जेल में हड़कंप मच गया. किसी को इस औचक निरीक्षण की जानकारी नही थी. पुलिस ने बैरिक सहित अस्पताल का निरीक्षण किया है.