ETV Bharat / state

आगरा में शान-ए-शौकत से निकाला गया बारावफात का जुलूस - आपसी भाईचारे की मिसाल

उत्तर प्रदेश के आगरा में बारावफात का जुलूस शान-ए शौकत के साथ निकाला गया. बारावफात के इस जुलूस के दौरान कई जगह सामाजिक सौहार्द की झलक भी देखने को मिली.

आगरा में निकाला गया बारावफात का जुलूस.
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 7:52 AM IST

आगरा: पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में कस्बा शमसाबाद में कई जगह शान-ए-जुलूस निकाला गया. वहीं जुलूस के दौरान कई जगह सामाजिक सौहार्द की झलक देखने को मिली. जुलूस में शामिल लोग हाथों में तिरंगा थामे गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते नजर आए.

आगरा में शांति के साथ निकाला गया बारावफात का जुलूस.

देश की खुशहाली और कौम की तरक्की के लिए मांगी दुआ
शमसाबाद में जुलूस-ए-मोहम्मदी शानो शौकत के साथ निकाला गया. इस दौरान दरगाह पर सैकड़ों की तादात में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए, जहां उलेमाओं ने लोगों को जुलूस के आदाब बताए. यह जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाला गया. इस दौरान मौलानाओं ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश की खुशहाली और कौम की तरक्की के लिए अल्ला ताला से दुआ मांगी.

आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते नजर आए लोग
बारावफात जुलूस में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि हम सभी आपसी भाईचारे के साथ जीना पसंद करते हैं. वहीं जुलूस के दौरान किसी प्रकार का आपसी सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा.

आगरा: पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में कस्बा शमसाबाद में कई जगह शान-ए-जुलूस निकाला गया. वहीं जुलूस के दौरान कई जगह सामाजिक सौहार्द की झलक देखने को मिली. जुलूस में शामिल लोग हाथों में तिरंगा थामे गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते नजर आए.

आगरा में शांति के साथ निकाला गया बारावफात का जुलूस.

देश की खुशहाली और कौम की तरक्की के लिए मांगी दुआ
शमसाबाद में जुलूस-ए-मोहम्मदी शानो शौकत के साथ निकाला गया. इस दौरान दरगाह पर सैकड़ों की तादात में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए, जहां उलेमाओं ने लोगों को जुलूस के आदाब बताए. यह जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाला गया. इस दौरान मौलानाओं ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश की खुशहाली और कौम की तरक्की के लिए अल्ला ताला से दुआ मांगी.

आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते नजर आए लोग
बारावफात जुलूस में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि हम सभी आपसी भाईचारे के साथ जीना पसंद करते हैं. वहीं जुलूस के दौरान किसी प्रकार का आपसी सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा.

Intro:कस्बा शमसाबाद, कस्बा फतेहाबाद में रविवार को मुस्लिम समाज की ओर से बारावफात का जुलूस हर्षोल्लास से निकाला गया l बारावफात जुलूस में काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे l Body:शमसाबाद में निकाला गया जुलूस l

जुलूस के माध्यम से अमन व शांति का पैगाम दिया गया।

जुलूस में तिरंगा लेकर देश भक्ति में डूवे लोग l

कस्बा शमसाबाद, कस्बा फतेहाबाद में रविवार को मुस्लिम समाज की ओर से बारावफात का जुलूस हर्षोल्लास से निकाला गया l बारावफात जुलूस में काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे l

जुलूस शमसाबाद में मोहम्मदी शानो शौकत के साथ निकाला गया l इससे दरगाह पर सैकड़ों की तादात में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए, जहां उलेमाओं ने लोगों को जुलूस के आदाब बताये l जुलूस प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों क्रमश फतेहाबाद रोड, राजखेड़ा रोड, गांधी चौराहा, आगरा रोड होकर निकाला गया l इस दौरान मौलानाओ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश की खुशहाली और कौम की तरक्की के लिए अल्ला ताला से दुआ मांगी l
जुलूस में अल्पसंख्यक समुदाय के बड़े बुर्जुगो, युवाओ और बच्चो का रेला उमड़ा l सिर पर रंग बिरंगा साफा और लकदक कपड़ों में सजे मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तिरंगा लहराते हुए जुलूस में शामिल हुए l जुलूस में बड़ों के अलावा बच्चों का उत्साह भी देखने को मिला l दुपहिया और घोड़ाओ पर सवार होकर लोग जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा का व्यापक प्रबन्ध किया गया। बारावफात जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे l इस अवसर पर राजकुमार बालियान, अभिनव सिंह, राहुल कटियार, राधा रावत, अवनीशकांत गुप्ता, शिशुपाल सिंह, बबुआ खान, मतीन खान, फतुल्लाह, पन्ना कुरैशी, रिजवान कुरैशी, इमलाक अहमद, अंसार पहलवान, अज्जू कुरेशी, तहजीब खान, साद खान, जहीर कुरैशी, हांजी कल्लू सिद्दीकी, हाजी यासीन कुरेशी, हाजी मुजीब उर रहमान आदि उपस्थित थे lConclusion:अवनीशकांत गुप्ता ( विधानसभा फतेहाबाद संयोजक भाजपा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.