ETV Bharat / state

स्वनिधि योजना: पीएम मोदी आगरा के इन लाभार्थियों से करेंगे बात - svanidhi yojana

पीएम मोदी मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे पीएम स्वनिधि योजना के यूपी में लाभार्थियों से बात करेंगे. पीएम मोदी से रूबरू होने के लिए आगरा के तीन लाभार्थियों का चयन किया गया है.

पीएम स्वनिधि योजना
पीएम स्वनिधि योजना
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:28 PM IST

आगरा: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण से कारोबार चौपट हो गया. लाखों लोग बेरोजगार हो गए. रोजी-रोजगार छिन गई. ऐसे में स्ट्रीट वेंडर की हालत सुधारने और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) की शुरुआत होने जा रही है. इस योजना के तहत लोगों को दस हजार रुपए का लोन मिलता है. जो एक साल में वापसी करनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से रूबरू होंगे.

एनआईसी सभागार में लाभार्थियों के लिए अलग व्यवस्था की गई है

पीएम मोदी मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे पीएम स्वनिधि योजना के यूपी में लाभार्थियों से बात करेंगे, जिसमें वाराणसी और लखनऊ के एक-एक लाभार्थी का चयन हुआ है. आगरा में पीएम से रूबरू होने के लिए तीन लाभार्थियों का चयन किया गया है. जिला प्रशासन और नगर निगम ने शिल्पग्राम और कलेक्ट्रैट स्थित एनआईसी सभागार में लाभार्थियों के लिए अलग व्यवस्था की है. जहां से लाभार्थियों को पीएम मोदी से लाइव किया जाएगा.

  • कल सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले उत्तर प्रदेश के अपने भाइयों और बहनों के साथ संवाद करूंगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने किस प्रकार हमारे इन साथियों को नई ताकत दी है, इसके बारे में जानने का मौका मिलेगा। https://t.co/FEg9MHvb9A

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
देश में दूसरा स्थान आगरा कानगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि आगरा देश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में दूसरे पायदान पर रहा है. आगरा में 23,916 लोगों को ऋण मंजूर हुआ, जिसमें से 14,751 से ज्यादा लोगों को ऋण दिया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने के लिए आगरा के तीन लाभार्थियों का चयन किया गया है. जिनमें ताजगंज निवासी प्रीति और पवन कुमार के साथ ही शहीद नगर निवासी सुमेला शामिल है.

यूपी के प्रमुख शहर

लाभार्थी का नामनिवासीकाम
प्रीतिताजगंजफुटपाथ पर फल विक्रेता
पवनताजगंज चाय विक्रेता
सुमेलाशहीद नगरफुटपाथ पर खिलौने विक्रेता
शहर का नामऋण की मंजूरी ऋण वितरण
वाराणसी 27505 18600
आगरा 23916 14751
लखनऊ 20301 14328
प्रयागराज 14031 9269

आगरा: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण से कारोबार चौपट हो गया. लाखों लोग बेरोजगार हो गए. रोजी-रोजगार छिन गई. ऐसे में स्ट्रीट वेंडर की हालत सुधारने और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) की शुरुआत होने जा रही है. इस योजना के तहत लोगों को दस हजार रुपए का लोन मिलता है. जो एक साल में वापसी करनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से रूबरू होंगे.

एनआईसी सभागार में लाभार्थियों के लिए अलग व्यवस्था की गई है

पीएम मोदी मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे पीएम स्वनिधि योजना के यूपी में लाभार्थियों से बात करेंगे, जिसमें वाराणसी और लखनऊ के एक-एक लाभार्थी का चयन हुआ है. आगरा में पीएम से रूबरू होने के लिए तीन लाभार्थियों का चयन किया गया है. जिला प्रशासन और नगर निगम ने शिल्पग्राम और कलेक्ट्रैट स्थित एनआईसी सभागार में लाभार्थियों के लिए अलग व्यवस्था की है. जहां से लाभार्थियों को पीएम मोदी से लाइव किया जाएगा.

  • कल सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले उत्तर प्रदेश के अपने भाइयों और बहनों के साथ संवाद करूंगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने किस प्रकार हमारे इन साथियों को नई ताकत दी है, इसके बारे में जानने का मौका मिलेगा। https://t.co/FEg9MHvb9A

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
देश में दूसरा स्थान आगरा कानगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि आगरा देश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में दूसरे पायदान पर रहा है. आगरा में 23,916 लोगों को ऋण मंजूर हुआ, जिसमें से 14,751 से ज्यादा लोगों को ऋण दिया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने के लिए आगरा के तीन लाभार्थियों का चयन किया गया है. जिनमें ताजगंज निवासी प्रीति और पवन कुमार के साथ ही शहीद नगर निवासी सुमेला शामिल है.

यूपी के प्रमुख शहर

लाभार्थी का नामनिवासीकाम
प्रीतिताजगंजफुटपाथ पर फल विक्रेता
पवनताजगंज चाय विक्रेता
सुमेलाशहीद नगरफुटपाथ पर खिलौने विक्रेता
शहर का नामऋण की मंजूरी ऋण वितरण
वाराणसी 27505 18600
आगरा 23916 14751
लखनऊ 20301 14328
प्रयागराज 14031 9269
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.