आगरा: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण से कारोबार चौपट हो गया. लाखों लोग बेरोजगार हो गए. रोजी-रोजगार छिन गई. ऐसे में स्ट्रीट वेंडर की हालत सुधारने और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) की शुरुआत होने जा रही है. इस योजना के तहत लोगों को दस हजार रुपए का लोन मिलता है. जो एक साल में वापसी करनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से रूबरू होंगे.
पीएम मोदी मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे पीएम स्वनिधि योजना के यूपी में लाभार्थियों से बात करेंगे, जिसमें वाराणसी और लखनऊ के एक-एक लाभार्थी का चयन हुआ है. आगरा में पीएम से रूबरू होने के लिए तीन लाभार्थियों का चयन किया गया है. जिला प्रशासन और नगर निगम ने शिल्पग्राम और कलेक्ट्रैट स्थित एनआईसी सभागार में लाभार्थियों के लिए अलग व्यवस्था की है. जहां से लाभार्थियों को पीएम मोदी से लाइव किया जाएगा.
-
कल सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले उत्तर प्रदेश के अपने भाइयों और बहनों के साथ संवाद करूंगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने किस प्रकार हमारे इन साथियों को नई ताकत दी है, इसके बारे में जानने का मौका मिलेगा। https://t.co/FEg9MHvb9A
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले उत्तर प्रदेश के अपने भाइयों और बहनों के साथ संवाद करूंगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने किस प्रकार हमारे इन साथियों को नई ताकत दी है, इसके बारे में जानने का मौका मिलेगा। https://t.co/FEg9MHvb9A
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2020कल सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले उत्तर प्रदेश के अपने भाइयों और बहनों के साथ संवाद करूंगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने किस प्रकार हमारे इन साथियों को नई ताकत दी है, इसके बारे में जानने का मौका मिलेगा। https://t.co/FEg9MHvb9A
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2020
यूपी के प्रमुख शहर
लाभार्थी का नाम | निवासी | काम |
प्रीति | ताजगंज | फुटपाथ पर फल विक्रेता |
पवन | ताजगंज | चाय विक्रेता |
सुमेला | शहीद नगर | फुटपाथ पर खिलौने विक्रेता |
शहर का नाम | ऋण की मंजूरी | ऋण वितरण |
वाराणसी | 27505 | 18600 |
आगरा | 23916 | 14751 |
लखनऊ | 20301 | 14328 |
प्रयागराज | 14031 | 9269 |