आगरा: जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ प्रशासन ने फिर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. आगरा में शादी समारोह के दौरान 100 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे. शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने शादी समारोह में भीड़ रोकने के लिए 100 से अधिक लोग जुटने पर रोक लगा दी है. डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.
प्रशासन ने जारी किया आदेश
केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइन के तहत शादी समारोह में 200 लोगों को बुलाने की अनुमति दे दी थी, लेकिन तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इस संख्या को आधा कर दिया गया है. प्रशासन ने शनिवार को नया आदेश जारी कर शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोग एकत्र होने पर रोक लगा दी है.
सर्दी में हुआ इजाफा
सर्दी बढ़ने के साथ नवंबर में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हुआ है. आगरा में हर रोज औसतन 50 नए मरीज मिल रहे हैं. मृतकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिलाधिकारी सहित 65 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब तक कुल 8464 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें कुल 7768 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 160 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.