आगरा: ताजनगरी के कई इलाकों में नलों से गंदा पानी आ रहा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों में अक्रोश है. इसी क्रम में जनपद के न्यू रकाबगंज क्षेत्र के ग्रामीणों ने गंदे पानी की हो रही सप्लाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने खाली बर्तन लेकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नलों से गंदा पानी आ रहा है. जिसके कारण उन्हें समस्या हो रही है.
न्यू रकाबगंज क्षेत्र के वार्ड-40 में पेयजल के लिए पानी की सप्लाई के अलावा पानी की दूसरी कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण लोगों को पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि सप्लाई के पानी में दुर्गंध आती है. जिसके कारण पानी को पीने में प्रयोग नहीं किया जा सकता है. न्यू रकाबगंज क्षेत्र के वार्ड-40 में बीते कई सालों से यह समस्या बनी हुई है. संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है.
पाइप लाइन में लीकेज के कारण पानी में आती है दुर्गंध
आगरा जनपद के न्यू रकाबगंज क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई में गंदा पानी आ रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में अक्रोश का माहौल है. क्षेत्र में हो रही लगातार गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. बताते चलें कि पेयजल आपूर्ति के लिए शहर में जो पाइप लाइन बिछाई गई हैं. इसमें अधिकांश पाइप लाइन नालियों से होकर गुजरी हैं.
पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण नलों में गंदा पानी आ रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी रोहित कुमार ने बताया कि गंदे पानी का सैंपल पार्षद व जलकल विभाग के अधिकारियों दिखा दिया गया है. इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.