आगरा: पानी की समस्या के चलते शहरवासी अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर उतर आए हैं. आगरा का तापमान 42 डिग्री पार हो गया है. ऐसे में चारों तरफ शहर में पानी को लेकर समस्या खड़ी हो गई है. पानी की किल्लत से जूझ रही जनता मंगलवार को 'मोदी अंकल पानी दो..योगी अंकल पानी दो..मेयर अंकल पानी दो.. सांसद जी...विधायक जी...पानी दो' जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों को हाथों में लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दैरान भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे नारेबाजी करते हुए जल संस्थान कार्यालय पहुंचे. जीएम कार्यालय के बाहर भीड़ ने मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
पानी की समस्या से परेशान शहरवासी
- दो घूंट साफ सुथरा पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है.
- पेयजल संकट है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है.
- लोग प्रतिदिन 100 रुपये से 200 रुपये तक का पीने का पानी खरीदना पड़ता है.
नगला किशनलाल क्षेत्र में पेयजल की समस्या विकराल है. लोगों को पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है. खर्चे के लोग प्रतिदिन 100 रुपये से 200 रुपये तक का पानी खरीदते हैं. मगर शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
रेखा स्थानीय
सांसद विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि लोगों को गंगा जल मुहैया कराने की बात करते हैं, लेकिन गंगाजल की बात दूर लोगों को शुद्ध पानी भी नहीं पीने के लिए मिल रहा है.
मुरारीलाल गोयल 'पेंट' अध्यक्ष
गर्मी लगातार बढ़ रही है. पानी पशु, पक्षी और मानव जीवन तीनों के लिए बहुत आवश्यक है. आदमी एक वक्त खाना बगैर खाए रह सकता है,लेकिन पानी बिना नहीं रह सकता. क्योंकि पानी सभी के लिए बहुत जरूरी है. मगर जल संस्थान लोगों को पानी मुहैया नहीं करा पा रहा है.
सुमन गोयल संस्था विकास
जिन स्थानों पर पाइपलाइन नहीं होने के चलते पेयजल की किल्लत है. वहां पर टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर और कंट्रोल रूम का नंबर भी दिया है. यदि कोई समस्या होती है तो इस नंबर पर संपर्क करें.
आर एस यादव जीएम