ETV Bharat / state

आगरा: पानी की किल्लत से परेशान शहरवासी, जल संस्थान के बाहर किया विरोध प्रदर्शन - 42 degree temperature

जिले के वाटर वर्क्स चौराहे पर पेयजल किल्लत को लेकर सेवा आगरा संस्थान के नेतृत्व में महिलाएं, पुरुष और बच्चे एकजुट हुए. नारेबाजी करते हुए सभी जीएम जल संस्थान कार्यालय पर पहुंचे. भीड़ ने पेयजल किल्लत को लेकर के जीएम जल संस्थान के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

पानी की किल्लत से परेशान शहरवासी उतरें सड़कों पर
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 6:46 PM IST

आगरा: पानी की समस्या के चलते शहरवासी अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर उतर आए हैं. आगरा का तापमान 42 डिग्री पार हो गया है. ऐसे में चारों तरफ शहर में पानी को लेकर समस्या खड़ी हो गई है. पानी की किल्लत से जूझ रही जनता मंगलवार को 'मोदी अंकल पानी दो..योगी अंकल पानी दो..मेयर अंकल पानी दो.. सांसद जी...विधायक जी...पानी दो' जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों को हाथों में लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दैरान भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे नारेबाजी करते हुए जल संस्थान कार्यालय पहुंचे. जीएम कार्यालय के बाहर भीड़ ने मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

पानी की किल्लत से परेशान शहरवासी उतरें सड़कों पर


पानी की समस्या से परेशान शहरवासी

  • दो घूंट साफ सुथरा पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है.
  • पेयजल संकट है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है.
  • लोग प्रतिदिन 100 रुपये से 200 रुपये तक का पीने का पानी खरीदना पड़ता है.

नगला किशनलाल क्षेत्र में पेयजल की समस्या विकराल है. लोगों को पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है. खर्चे के लोग प्रतिदिन 100 रुपये से 200 रुपये तक का पानी खरीदते हैं. मगर शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
रेखा स्थानीय


सांसद विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि लोगों को गंगा जल मुहैया कराने की बात करते हैं, लेकिन गंगाजल की बात दूर लोगों को शुद्ध पानी भी नहीं पीने के लिए मिल रहा है.
मुरारीलाल गोयल 'पेंट' अध्यक्ष

गर्मी लगातार बढ़ रही है. पानी पशु, पक्षी और मानव जीवन तीनों के लिए बहुत आवश्यक है. आदमी एक वक्त खाना बगैर खाए रह सकता है,लेकिन पानी बिना नहीं रह सकता. क्योंकि पानी सभी के लिए बहुत जरूरी है. मगर जल संस्थान लोगों को पानी मुहैया नहीं करा पा रहा है.
सुमन गोयल संस्था विकास

जिन स्थानों पर पाइपलाइन नहीं होने के चलते पेयजल की किल्लत है. वहां पर टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर और कंट्रोल रूम का नंबर भी दिया है. यदि कोई समस्या होती है तो इस नंबर पर संपर्क करें.
आर एस यादव जीएम

आगरा: पानी की समस्या के चलते शहरवासी अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर उतर आए हैं. आगरा का तापमान 42 डिग्री पार हो गया है. ऐसे में चारों तरफ शहर में पानी को लेकर समस्या खड़ी हो गई है. पानी की किल्लत से जूझ रही जनता मंगलवार को 'मोदी अंकल पानी दो..योगी अंकल पानी दो..मेयर अंकल पानी दो.. सांसद जी...विधायक जी...पानी दो' जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों को हाथों में लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दैरान भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे नारेबाजी करते हुए जल संस्थान कार्यालय पहुंचे. जीएम कार्यालय के बाहर भीड़ ने मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

पानी की किल्लत से परेशान शहरवासी उतरें सड़कों पर


पानी की समस्या से परेशान शहरवासी

  • दो घूंट साफ सुथरा पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है.
  • पेयजल संकट है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है.
  • लोग प्रतिदिन 100 रुपये से 200 रुपये तक का पीने का पानी खरीदना पड़ता है.

नगला किशनलाल क्षेत्र में पेयजल की समस्या विकराल है. लोगों को पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है. खर्चे के लोग प्रतिदिन 100 रुपये से 200 रुपये तक का पानी खरीदते हैं. मगर शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
रेखा स्थानीय


सांसद विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि लोगों को गंगा जल मुहैया कराने की बात करते हैं, लेकिन गंगाजल की बात दूर लोगों को शुद्ध पानी भी नहीं पीने के लिए मिल रहा है.
मुरारीलाल गोयल 'पेंट' अध्यक्ष

गर्मी लगातार बढ़ रही है. पानी पशु, पक्षी और मानव जीवन तीनों के लिए बहुत आवश्यक है. आदमी एक वक्त खाना बगैर खाए रह सकता है,लेकिन पानी बिना नहीं रह सकता. क्योंकि पानी सभी के लिए बहुत जरूरी है. मगर जल संस्थान लोगों को पानी मुहैया नहीं करा पा रहा है.
सुमन गोयल संस्था विकास

जिन स्थानों पर पाइपलाइन नहीं होने के चलते पेयजल की किल्लत है. वहां पर टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर और कंट्रोल रूम का नंबर भी दिया है. यदि कोई समस्या होती है तो इस नंबर पर संपर्क करें.
आर एस यादव जीएम

Intro:आगरा.
आगरा का पारा 42 से पार हो गया है. ऐसे में चारों तरफ शहर में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पानी से पानी की किल्लत से जूझ रही जनता मंगलवार को मोदी अंकल पानी दो...योगी अंकल पानी दो...मेयर अंकल पानी दो...सांसद जी...विधायक जी...पानी दो. जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां को हाथों में लेकर महिलाएं, पुरुष और बच्चे नारेबाजी करते जल संस्थान कार्यालय पहुंचे. जीएम कार्यालय के बाहर भीड़ ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. नारेबाजी की। कहा कि जनप्रतिनिधि वादा करते हैं कि वे जनता को गंगाजल पीने के लिए मुहैयाया कराएंगे. लेकिन असलियत यह है कि जनता को दो घूंट साफ सुथरा पीने के लिए पानी भी नहीं मिल रहा है. प्रदर्शन कर रही आंखों से महिला है हाथ में मटके लेकर के जल संस्थान जीवन के कार्यालय में घुस गई और वहां पर मटकी को फोड़ दिया इतना ही नहीं महिलाओं ने जल संस्थान के जीवन को चूड़ियां पहनाने का भी प्रयास किया जैसे तैसे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सेवा आगरा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल और संस्था विकास सुमन गोयल ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया महिलाओं की मांग थी कि उनके क्षेत्र में पेयजल संकट है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं को जल संस्थान के जीएम आर एस यादव ने महिलाओं को आश्वासन दिया, कि जिन स्थानों पर पाइपलाइन नहीं होने के चलते पेयजल की किल्लत है. वहां पर टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही जीएम जल संस्थान ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर और कंट्रोल रूम का नंबर भी दिया. कहा कि यदि कोई किल्लत होती है तो इस नंबर पर संपर्क करें.


Body:आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर पेयजल किल्लत को लेकर के सेवा आगरा संस्थान के नेतृत्व में महिला, पुरुष और बच्चे एकजुट हुए. नारेबाजी करते हुए महिला, पुरुष और बच्चे जीएम जल संस्थान कार्यालय पर पहुंचे. भीड़ ने पेयजल किल्लत को लेकर के जीएम जल संस्थान के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. हंगामा किया. नारेबाजी की.
नगला किशनलाल से पेयजल किल्लत को लेकर के आई रेखा ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या विकराल है. लोगों को पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है. खर्चे के हिसाब से देखा जाए तो लोग प्रतिदिन 100 से ₹200 तक का पानी खरीदते हैं. मगर शिकायतों के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल 'पेंट' ने कहा कि सांसद विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि लोगों को गंगा जल मुहैया कराने की बात करते हैं, लेकिन गंगाजल की बात दूर लोगों को शुद्ध पानी भी नहीं पीने के लिए मिल रहा है. पानी खरीदने से लोगों के घर का बजट भी गड़बड़ा रहा है, क्योंकि ₹400 कमाने वाले को 100 से ₹200 प्रतिदिन पानी खरीदने में खर्च करने पड़ रहे हैं.
सेवा आगरा संस्था की संस्था पर का सुमन गोयल ने बताया है कि गर्मी लगातार बढ़ रही है. पानी पशु, पक्षी और मानव जीवन तीनों के लिए बहुत आवश्यक है. आदमी एक वक़्त खाना वगैर खाए रह सकता है,लेकिन पानी बिना नहीं रह सकता. क्योंकि पानी सभी के लिए बहुत जरूरी है. मगर जल संस्थान लोगों को पानी मुहैया नहीं करा पा रहा है.


Conclusion:पहली बाइट नगला किशनलाल निवासी रेखा की, दूसरी बाइट सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल 'पेंट' की, तीसरी बाइट सेवा आगरा संस्था की संस्थापिका सुमन गोयल की और चौथी बाइट जल संस्थान जीएम आरएस यादव की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.