आगरा: जिले के वॉर्ड-74 केदार नगर के हमीद नगर में पिछले डेढ़ महीने से मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में है. आलम यह है कि आए दिन लोग सड़कों पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. बीते दिनों जलकल विभाग ने सीवर पाइप लाइन बिछाया था, लेकिन खुदाई के बाद इसे जस का तस छोड़ दिया गया. इससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
टूटी सड़क से जानता बेहाल
वॉर्ड-74 केदार नगर के हमीद नगर के निवासी राजू ने बताया कि डेढ़ माह पहले जलकल विभाग ने सड़क की खुदाई की थी, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है. डेढ़ माह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासी बल्लू ने बताया कि सड़क की खुदाई के बाद नालियां तोड़ दी गईं. अब गंदा पानी सड़कों से होकर गुजरता है. लोगों का घरों से निकलना तक दूभर हो गया है. नगर निगम का कोई भी कर्मचारी साफ सफाई करने नहीं आता है. लोगों को अपने घरों के बाहर खुद से सफाई करनी पड़ रही है.
काला बदबूदार पानी से परेशान हैं लोग
हमीद नगर निवासी 60 वर्षीय शबनम ने बताया कि जबसे सीवर की लाइन बिछाने का कार्य हुआ है, तब से पानी की किल्लत हो गई है. खुदाई के दौरान लोगों के समरसेबल तक तोड़ दिए गए, जिससे काला बदबूदार पानी घरों में आता है. इसकी वजह से दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है.
पार्क को बनाया कूड़ा घर
स्थानीय निवासी शिराज ने बताया कि एक तरफ आगरा के महापौर नवीन जैन पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हमीद नगर के पार्क में नगर निगम के कर्मचारियों ने पार्क को कूड़ा घर बना दिया है. पार्क में कूड़ा फेंकने की वजह से बच्चों के खेलने के लिए कोई जगह नहीं है. अब शाम को पार्क में कोई टहलने तक नहीं आता है. कहा कि गंदगी फैली रहने से बीमारी का खतरा बना रहता है.