आगरा: सिकंदरा वॉटरवर्क्स में एक लापरवाही का मामला सामने आया है. सिकंदरा वॉटरवर्क्स में 8 इंच की पाइपलाइन बजरंग नगर के मोड़ के पास लीक होने लगी. इसकी वजह से सड़क के एक तरफ पूरी रात पानी बहता रहा, वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय लोगों को पानी न मिलने की वजह से इधर-उधर भटकना पड़ा. लीकेज की वजह से बुधवार सुबह सिकंदरा स्थित नेशनल हाई-वे के किनारे बसी कॉलोनियों में करीब 4000 लोगों को पानी नहीं मिला. जलकल विभाग द्वारा मरम्मत करने पर 18 घंटे बाद लोगों को पानी मिला.
पानी के लिए भटके लोग
सिकंदरा हाई-वे से लगी हुई कॉलोनियों के लोगों को बुधवार सुबह पानी के लिए संघर्ष करना पड़ा. रात में पाइपलाइन लीक होने की वजह से कॉलोनियों में पानी का प्रेशर कम रहा. इसकी वजह से लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पाया. लोगों को पानी के लिए इधर-उधर से इंतजाम करना पड़ा.
पड़ोस से लाना पड़ा पानी
क्षेत्रीय निवासी विवेक ने बताया कि देवोत्थान एकादशी होने की वजह से घर में पूजा-पाठ करना था, लेकिन पानी न आने की वजह से पूजा करने में देर हो गई. नहाने के लिए पड़ोस के समर्सिबल से पानी लाना पड़ा.
शाम को लोगों को मिला पानी
जलकल विभाग के अभियंता अनूप सूद ने सुबह 9:30 बजे जलापूर्ति खत्म होने के बाद पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कराया, जो शाम 4 बजे तक सही हो गाई. पाइपलाइन की मरम्मत के बाद जलकल विभाग के अधिकारियों ने शाम को 7 से 9 बजे तक जलापूर्ति शुरू की.