ETV Bharat / state

रातों-रात मोटरसाइकिल मिस्त्री बना करोड़पति, जानें क्या है मामला - Mistry became a millionaire

शाखा प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि कपिल के खाते में यूपीआई के जरिए एक साथ बड़ी रकम आती थी लेकिन निकाले कम-कम जाते थे. रोक लगाने से पहले ही खाते से पूरी रकम निकल गई. अब खाते में 500 रुपये शेष हैं.

रातों-रात मोटरसाइकिल मिस्त्री बन गया करोड़पति, जानें क्या रही वजह
रातों-रात मोटरसाइकिल मिस्त्री बन गया करोड़पति, जानें क्या रही वजह
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 11:01 AM IST

आगरा : रातों-रात मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग करने वाला मिस्त्री करोड़पति बन गया. जब उसको जानकारी हुई तो घबराहट के मारे वह पसीने पसीने हो गया. उसके खाते से लाखों रुपये का लेन-देन हो चुका था. हालांकि अब उसके खाते पर रोक लगा दी गई है.

मामला विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी राम बक्श का है. गढ़ी राम बक्श निवासी कपिल (20) वर्ष का भारतीय स्टेट बैंक खाडा शाखा में बचत खाता है. कपिल फोन पर पेटीएम ऐप के जरिए एक बार दो हजार व पंद्रह सौ रुपये निकाल चुका है.

रातों-रात मोटरसाइकिल मिस्त्री बना करोड़पति, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें : डबल मर्डर का खुलासा: शादी का विरोध करने पर महिला के प्रेमी ने की थी हत्या

एप बंद होने पर कपिल बुधवार को अपने खाते से 5000 पांच हजार निकालने के लिए गया था. तभी बैंक में पैसे निकालते वक्त बैंक कर्मियों ने देखा के कपिल के खाते में पिछले 20 दिनों में एक करोड़ बीस लाख रुपये का लेनदेन हुआ है.

यह जानकारी जब मैनेजर ने कपिल को दी तो उसने अनभिज्ञता जताई. शाखा प्रबंधक ने कपिल की पासबुक, आधार कार्ड और पेन कार्ड लेकर खाते को ब्लॉक कर दिया. वहीं, कपिल ने बताया है कि बैंक कर्मियों ने उसको बताया था कि 16 सितंबर को खाते से 60 लाख रुपये निकाले गए हैं. अभी खाते में 60 लाख रुपये हैं.

शाखा प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि कपिल के खाते में यूपीआई के जरिए एक साथ बड़ी रकम आती थी लेकिन निकाले कम-कम जाते थे. रोक लगाने से पहले ही खाते से पूरी रकम निकल गई. अब खाते में 500 रुपये शेष हैं.

आगरा : रातों-रात मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग करने वाला मिस्त्री करोड़पति बन गया. जब उसको जानकारी हुई तो घबराहट के मारे वह पसीने पसीने हो गया. उसके खाते से लाखों रुपये का लेन-देन हो चुका था. हालांकि अब उसके खाते पर रोक लगा दी गई है.

मामला विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी राम बक्श का है. गढ़ी राम बक्श निवासी कपिल (20) वर्ष का भारतीय स्टेट बैंक खाडा शाखा में बचत खाता है. कपिल फोन पर पेटीएम ऐप के जरिए एक बार दो हजार व पंद्रह सौ रुपये निकाल चुका है.

रातों-रात मोटरसाइकिल मिस्त्री बना करोड़पति, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें : डबल मर्डर का खुलासा: शादी का विरोध करने पर महिला के प्रेमी ने की थी हत्या

एप बंद होने पर कपिल बुधवार को अपने खाते से 5000 पांच हजार निकालने के लिए गया था. तभी बैंक में पैसे निकालते वक्त बैंक कर्मियों ने देखा के कपिल के खाते में पिछले 20 दिनों में एक करोड़ बीस लाख रुपये का लेनदेन हुआ है.

यह जानकारी जब मैनेजर ने कपिल को दी तो उसने अनभिज्ञता जताई. शाखा प्रबंधक ने कपिल की पासबुक, आधार कार्ड और पेन कार्ड लेकर खाते को ब्लॉक कर दिया. वहीं, कपिल ने बताया है कि बैंक कर्मियों ने उसको बताया था कि 16 सितंबर को खाते से 60 लाख रुपये निकाले गए हैं. अभी खाते में 60 लाख रुपये हैं.

शाखा प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि कपिल के खाते में यूपीआई के जरिए एक साथ बड़ी रकम आती थी लेकिन निकाले कम-कम जाते थे. रोक लगाने से पहले ही खाते से पूरी रकम निकल गई. अब खाते में 500 रुपये शेष हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.