आगरा : जिले में महिलाओं के विरुद्ध अपराध का ग्राफ लगातार चढ़ता ही जा रहा है. बीते मंगलवार को नाबालिग छात्रा से रेप और गर्म चिमटे से दागने का मामला सामने आया था. इसी रात एक नर्स के साथ भी अश्लील हरकत की गई. वाकया ट्रांसयमुना क्षेत्र का है. यहां एक निजी हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान संचालक के रिश्तेदार ने नर्स से छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसका हाथ पकड़कर जबरन कार में ले जाने की कोशिश की. नर्स किसी तरह वहां से भागकर ऑपरेशन थिएटर में छुप गई. उसके फोन करने पर घरवाले पहुंचे और उसे ले गए. आरोप है कि इस मामले में नर्स पर दबाव बनाने के लिए आरोपी उसके घर पहुंच गए और फायरिंग की.
नशे में नर्स का हाथ पकड़कर बोला- चल मेरे साथ
ट्रांसयमुना क्षेत्र में मंगलवार रात एक निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन कार्यक्रम था. हॉस्पिटल का संचालक पुष्पेंद्र यादव है. समारोह में संचालक के रिश्तेदार भी आए थे. रात में हॉस्पिटल में दारू पार्टी भी हुई.आरोप है कि संचालक पुष्पेंद्र यादव के रिश्तेदार विमलेश यादव (65) ने नशे में नर्स से छेड़छाड़ शुरू कर दी. नर्स का हाथ पकड़ लिया और एक रात के लिए साथ चलने को कहने लगा. इसके बाद नर्स को जबरन कार में बिठाने की कोशिश की.
विरोध पर जान से मारने की धमकी
आरोप है कि नर्स ने जब विरोध किया तो विमलेश ने जान से मारने की धमकी दी. नाराज संचालक ने भी नर्स को अपना हिसाब कर नौकरी से निकाल दिया. लेकिन विमलेश नर्स के पीछे ही पड़ गया.
ऑपरेशन थिएटर में छिप गई नर्स, तब जाकर छूटा पीछा
विमलेश के डर से नर्स ऑपरेशन थिएटर में जाकर छिप गई. यहीं से नर्स ने अपने परिजनों को कॉल कर हॉस्पिटल बुला लिया.जिसके बाद परिजन आकर बेटी को घर ले गए. पीड़िता ने बीते 10 अक्टूबर को हॉस्पिटल में नौकरी जॉइन की थी. बेटी के साथ हॉस्पिटल में हुई बदसलूकी पर परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई.
राजीनामा न करने पर संचालक ने नर्स के घर पर की फायरिंग
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद मंगलवार देर रात हॉस्पिटल के संचालक पुष्पेंद्र यादव और उनके दो साथी घर पर आ धमके.परिवार पर राजीनामा करने का दवाब बनाने लगे.परिजनों ने बेटी को इंसाफ दिलाने की बात कही तो पुष्पेंद्र ने फायरिंग कर दी. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. तत्काल डायल-112 पर पुलिस को फोन किया, लेकिन इससे पहले ही आरोपी भाग निकले.
फायरिंग पर पुलिस का अजीब बयान
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम में ट्रांसयमुना थाने में तैनात एक दरोगा भी था. परिवार और पड़ोसी जब फायरिंग की बात पुलिस को बता रहे थे तो आरोप है कि दरोगा ने कहा कि जब इतने सारे लोग किसी को घेर लेंगे तो फायरिंग होगी ही. इस बात पर लोगों ने पुलिस का विरोध भी किया.
आखिरकार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस मामले की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को भी हुई. इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हुई. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक पुष्पेंद्र यादव, उसके रिश्तेदार विमलेश यादव और दो अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : आगरा में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दी जान, एक आरोपी गिरफ्तार