आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का विरोध कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ललित कला संस्थान की दीवार पर राज्यपाल वापस जाओ लिख दिया. छात्र नेताओं ने ऐलान किया है कि वे शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का विरोध करेंगे.
दीक्षांत समारोह का विरोध
- यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार रात आगरा पहुंच गई हैं.
- शुक्रवार को राज्यपाल डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी.
- दीक्षांत समारोह का एनएसयूआई के पदाधिकारी विरोध कर रहे हैं.
- उनका कहना है कि विश्वविद्यालय में छात्रों को न मार्कशीट मिली है और ना ही डिग्री.
- उनका कहना है कि विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव भी नहीं करा रहा है.
इसे भी पढ़ें - बुधवार रात आगरा पहुंचेगी राज्यपाल, डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत
एनएसयूआई पहले से ही छात्रों की आवाज बनता आया है. इसके चलते ही दीक्षांत समारोह का एनएसयूआई विरोध कर रहा है. इसी के चलते हमने ललित कला संस्थान और विवि के खंदारी परिसर की दीवारों पर राज्यपाल वापस जाओ के पोस्टर चस्पा किए हैं. हम राज्यपाल को काले झंडे दिखाकर के भी अपना विरोध जताएंगे.
- अंकुश गौतम, प्रदेश संयोजक एनएसयूआई