आगरा: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीपावली के बाद डिग्री वितरण सप्ताह के आयोजन की योजना बनाई थी. इसकी व्यवस्थाओं में समय लग रहा है. लिहाजा अब दिसंबर में डिग्री वितरण सप्ताह आयोजित करने की तैयारी है. अब नोडल केंद्रों से ही डिग्री बंटवाई जाएगी.
कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने पिछले दिनों प्रेस वार्ता में घोषणा की थी कि वर्ष 2015 और उसके बाद के वर्षों की बनी रखी हुई करीब सात लाख पचास हजार डिग्रियों को दीपावली के बाद बांटा जाएगा. 30 नोडल केंद्रों के माध्यम से डिग्री वितरित कराई जाएंगी, जबकि अभी तक केंद्रों को डिग्री नहीं भेजी जा सकी हैं. यह भी तय नहीं हो सका है कि डिग्री को निशुल्क छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा या फिर शुल्क लिया जाएगा. छात्र-छात्राओं को डिग्री उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं बन चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी पर भी अमल नहीं हो पाया.
कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल का कहना है जो डिग्री रखी हुई हैं. उनका सत्यापन कराया जा रहा है. कॉलेजवार डिग्रियों के बंडल बनवाए जा रहे हैं. इसी वजह से समय लग रहा है. दिसंबर में डिग्रियां बंटवाई जाएंगी, जिसके लिए एक हफ्ते तक का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.