ETV Bharat / state

नीरी टीम पहुंची आगरा, ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर की परिधि का सर्वे कर सुप्रीम कोर्ट को देगी रिपोर्ट - आगरा में नीरी टीम

राष्ट्रीय पर्यावरण यांत्रिकी शोध संस्थान की टीम मंगलवार को आगरा पहुंची. टीम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. टीम ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर के दायरे में व्यवसायिक गतिविधियों का सर्वे करने के बाद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करेगी.

ताजमहल
ताजमहल
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 9:58 AM IST

आगरा: ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर के दायरे में व्यवसायिक गतिविधियां का सर्वे करने राष्ट्रीय पर्यावरण यांत्रिकी शोध संस्थान (नीरी) की टीम मंगलवार को पहुंची. टीम ने अधिकारी और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इसमें नीरी ने ताजमहल की
बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर के दायरे में कितने घर हैं? कितने होटल हैं? कितने व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं? कितने चूल्हे जलते हैं? कितनी बिजली फुंकती है? कितने वाहन हैं? कितने पर्यटक आते हैं? ऐसे ही 20 सवालों के एक फार्म के जरिए पूरी जानकारी मांगी है. इससे नीरी ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर के दायरे में प्रदूषण के बारे में जानकारी करेगा. फिर यहां की सर्वे रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी.

बता दें कि 26 सितंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई के बाद एडीए को आदेश दिया था कि ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर की परिधि में व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगाएं. इस क्षेत्र में दर्जनों हैंडीक्राफ्ट शोरूम, सैंकड़ों दुकानें, दर्जनों रेस्टोरेंट और होटल्स बने हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से इस क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगने से एडीए ने करीब तीन हजार नोटिस दिए.

एडीए की कार्रवाई से 10 हजार प्रतिष्ठान के करीब 30 हजार लोगों की आजीविका का साधन छिनने का खतरा मंडराने लगा. इस पर व्यापारियों ने ताजगंज डेवलपमेंट फाउंडेशन के नाम से संस्था बनाई और सीएम योगी से गुहार लगाई थी. अलग-अलग तरह से विरोध जताया था. फिर, सुप्रीम कोर्ट की शरण ली. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नीरी से सर्वे कराकर तीन महीने के अंदर रिपोर्ट तलब की थी.

नीरी की टीम में शामिल मंगलवार को चीफ साइंटिस्ट डॉ. एसके गोयल, सीनियर सांइटिस्ट डॉ. सुनील गुलिया, जीआर सैनी, प्राची गोयल, गौरव शर्मा, प्रदीप चौहान और अजय कुमार ताजनगरी पहुंचे. कमिश्नरी सभागार में उन्होंने विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें नीरी की टीम में शामिल प्रतिनिधियों से जाना कि ताजमहल के 500 मीटर में प्रदूषण की क्या स्थिति है? सब कुछ इसी पर निर्भर है?

यह भी पढ़ें: अब 'काशी खंड' में वर्णित मंदिरों की होगी खोज, संस्कृत विश्वविद्यालय ने बनाई 17 विद्वानों की कमेटी

नीरी की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विश्वनाथ से ताज पर लगे प्रदूषण मापक यंत्र के माध्यम से रिकार्ड किए जाने वाले प्रदूषण की मात्रा का दो साल का रिकार्ड मांगा है. शिल्पग्राम के प्रबंधक और एडीए के पंकज शुक्ला से पश्चिमी गेट की पार्किंग में दो साल में आने वाले वाहनों की संख्या मांगी है. इसके साथ ही एएसआई से दो साल में ताजमहल पर आए पर्यटकों की संख्या मांगी. नीरी की टीम ने तमाम विभाग और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को तीन तरह के फार्म दिए हैं. इसके मुताबिक ही, उन्हें डिटेल्स नीरी की टीम को देनी हैं.

आगरा: ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर के दायरे में व्यवसायिक गतिविधियां का सर्वे करने राष्ट्रीय पर्यावरण यांत्रिकी शोध संस्थान (नीरी) की टीम मंगलवार को पहुंची. टीम ने अधिकारी और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इसमें नीरी ने ताजमहल की
बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर के दायरे में कितने घर हैं? कितने होटल हैं? कितने व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं? कितने चूल्हे जलते हैं? कितनी बिजली फुंकती है? कितने वाहन हैं? कितने पर्यटक आते हैं? ऐसे ही 20 सवालों के एक फार्म के जरिए पूरी जानकारी मांगी है. इससे नीरी ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर के दायरे में प्रदूषण के बारे में जानकारी करेगा. फिर यहां की सर्वे रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी.

बता दें कि 26 सितंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई के बाद एडीए को आदेश दिया था कि ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर की परिधि में व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगाएं. इस क्षेत्र में दर्जनों हैंडीक्राफ्ट शोरूम, सैंकड़ों दुकानें, दर्जनों रेस्टोरेंट और होटल्स बने हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से इस क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगने से एडीए ने करीब तीन हजार नोटिस दिए.

एडीए की कार्रवाई से 10 हजार प्रतिष्ठान के करीब 30 हजार लोगों की आजीविका का साधन छिनने का खतरा मंडराने लगा. इस पर व्यापारियों ने ताजगंज डेवलपमेंट फाउंडेशन के नाम से संस्था बनाई और सीएम योगी से गुहार लगाई थी. अलग-अलग तरह से विरोध जताया था. फिर, सुप्रीम कोर्ट की शरण ली. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नीरी से सर्वे कराकर तीन महीने के अंदर रिपोर्ट तलब की थी.

नीरी की टीम में शामिल मंगलवार को चीफ साइंटिस्ट डॉ. एसके गोयल, सीनियर सांइटिस्ट डॉ. सुनील गुलिया, जीआर सैनी, प्राची गोयल, गौरव शर्मा, प्रदीप चौहान और अजय कुमार ताजनगरी पहुंचे. कमिश्नरी सभागार में उन्होंने विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें नीरी की टीम में शामिल प्रतिनिधियों से जाना कि ताजमहल के 500 मीटर में प्रदूषण की क्या स्थिति है? सब कुछ इसी पर निर्भर है?

यह भी पढ़ें: अब 'काशी खंड' में वर्णित मंदिरों की होगी खोज, संस्कृत विश्वविद्यालय ने बनाई 17 विद्वानों की कमेटी

नीरी की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विश्वनाथ से ताज पर लगे प्रदूषण मापक यंत्र के माध्यम से रिकार्ड किए जाने वाले प्रदूषण की मात्रा का दो साल का रिकार्ड मांगा है. शिल्पग्राम के प्रबंधक और एडीए के पंकज शुक्ला से पश्चिमी गेट की पार्किंग में दो साल में आने वाले वाहनों की संख्या मांगी है. इसके साथ ही एएसआई से दो साल में ताजमहल पर आए पर्यटकों की संख्या मांगी. नीरी की टीम ने तमाम विभाग और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को तीन तरह के फार्म दिए हैं. इसके मुताबिक ही, उन्हें डिटेल्स नीरी की टीम को देनी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.