ETV Bharat / state

आगरा की 'मॉडल रोड' के फुटपाथ के उखड़कर टूट रहे लाल बलुआ पत्थर, जिम्मेदार बेखबर - आगरा मॉडल रोड

आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का 'मॉडल रोड' भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. स्मार्ट सिटी की ओर से 16 माह पहले सर्किट हाउस रोड को 25 करोड़ रुपये में 'मॉडल रोड' बनाया था, लेकिन आज हकीकत उलट है. हरियाली के नाम पर यहां सूखे ठूंठ और खरपतवार को सींचा जा रहा है.

आगरा की मॉडल रोड
आगरा की मॉडल रोड
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 10:18 AM IST

आगरा: ताजनगरी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का 'मॉडल रोड' भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. स्मार्ट सिटी की ओर से 16 माह पहले सर्किट हाउस रोड को 25 करोड़ रुपये में 'मॉडल रोड' बनाया था, लेकिन आज वहां हकीकत उलट है. हरियाली के नाम पर यहां सूखे ठूंठ और खरपतवार को सींचा जा रहा है. सौंदर्यीकरण के लिए यूटीलिटी डक्ट पर बनाए गए लाल बलुआ पत्थर आए दिन गिर कर टूट रहे हैं. पाथवे भी दरक कर चकनाचूर हो गया है. पहले घटिया निर्माण कार्य की ओर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं गया. और न अब 'मॉडल रोड' से बदहाल रोड की ओर ध्यान है.

स्मार्ट सिटी कंपनी ने करीब 16 माह पहले सर्किट हाउस रोड पर 25 करोड़ रुपये में फुटपाथ, फुलवारी लगाने का काम कराया था. इससे सर्किट हाउस रोड का सौंदर्यीकरण हुआ था. इसके तहत स्मार्ट सिटी कंपनी ने माल रोड पर फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मंडी चौराहा तक सर्किट हाउस रोड पर सर्किट हाउस और गोल्फ कोर्स की बाउंड्री के सहारे डक्ट और नाले का निर्माण किया गया. इसके ऊपर फिर लाल बलुआ पत्थर के पत्थर लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया था, जिससे फुटपाथ आकर्षक लगे. फिर फुटपाथ पर बीच में हरियाली विकसित की गई है. इसकी देखभाल पर ही हर माल हजारों रुपये खर्च होते हैं.

आगरा की मॉडल रोड
आगरा की मॉडल रोड

यह भी पढ़ें: जनता को तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या विकास और रोजगार के नाम पर: प्रियंका गांधी

एएमयू के विशेषज्ञों ने उठाए थे निर्माण गुणवत्ता पर सवाल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की टीम ने स्मार्ट सिटी कंपनी के बनाए 'मॉडल रोड' की निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में एएमयू के विशेषज्ञों ने तमाम सवाल खड़े किए थे. फिर विशेषज्ञों ने अगस्त-2020 में इस संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी थी. लेकिन, इसके बाद भी स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से जिम्मेदार और दोषी फर्म के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बारे में आगरा स्मार्ट सिटी के वाइस प्रेसिडेंट आनंद मेनन का कहना है कि सर्किट हाउस रोड पर जो भी पत्थर टूट गए हैं. उन्हें दोबारा से ठीक किया जाएगा.

आगरा की मॉडल रोड
आगरा की मॉडल रोड

यह काम भी चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट

  • फतेहाबाद रोड पर बने नाले की गुणवत्ता की हुई शिकायत.
  • फतेहाबाद रोड पर बनाई सड़क कई जगह धंसने की शिकायत.
  • मुगल पुलिया के पास पाइपलाइन की शिकायत हुई.
  • बेलनगंज, कालामहल, पीपल मंडी में ट्रैफिक लाइटों की शिकायत.
  • स्मार्ट सिटी के लगाए सीसीटीवी कैमरों के खंभे टूटने की शिकायत.
  • जीवनीमंडी रोड पर कम गहराई में डाली गई पाइपलाइन.
  • हेरिटेज कॉरिडोर पर पानी की लाइन बिछाने को काटे हरे पेड़.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजनगरी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का 'मॉडल रोड' भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. स्मार्ट सिटी की ओर से 16 माह पहले सर्किट हाउस रोड को 25 करोड़ रुपये में 'मॉडल रोड' बनाया था, लेकिन आज वहां हकीकत उलट है. हरियाली के नाम पर यहां सूखे ठूंठ और खरपतवार को सींचा जा रहा है. सौंदर्यीकरण के लिए यूटीलिटी डक्ट पर बनाए गए लाल बलुआ पत्थर आए दिन गिर कर टूट रहे हैं. पाथवे भी दरक कर चकनाचूर हो गया है. पहले घटिया निर्माण कार्य की ओर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं गया. और न अब 'मॉडल रोड' से बदहाल रोड की ओर ध्यान है.

स्मार्ट सिटी कंपनी ने करीब 16 माह पहले सर्किट हाउस रोड पर 25 करोड़ रुपये में फुटपाथ, फुलवारी लगाने का काम कराया था. इससे सर्किट हाउस रोड का सौंदर्यीकरण हुआ था. इसके तहत स्मार्ट सिटी कंपनी ने माल रोड पर फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मंडी चौराहा तक सर्किट हाउस रोड पर सर्किट हाउस और गोल्फ कोर्स की बाउंड्री के सहारे डक्ट और नाले का निर्माण किया गया. इसके ऊपर फिर लाल बलुआ पत्थर के पत्थर लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया था, जिससे फुटपाथ आकर्षक लगे. फिर फुटपाथ पर बीच में हरियाली विकसित की गई है. इसकी देखभाल पर ही हर माल हजारों रुपये खर्च होते हैं.

आगरा की मॉडल रोड
आगरा की मॉडल रोड

यह भी पढ़ें: जनता को तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या विकास और रोजगार के नाम पर: प्रियंका गांधी

एएमयू के विशेषज्ञों ने उठाए थे निर्माण गुणवत्ता पर सवाल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की टीम ने स्मार्ट सिटी कंपनी के बनाए 'मॉडल रोड' की निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में एएमयू के विशेषज्ञों ने तमाम सवाल खड़े किए थे. फिर विशेषज्ञों ने अगस्त-2020 में इस संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी थी. लेकिन, इसके बाद भी स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से जिम्मेदार और दोषी फर्म के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बारे में आगरा स्मार्ट सिटी के वाइस प्रेसिडेंट आनंद मेनन का कहना है कि सर्किट हाउस रोड पर जो भी पत्थर टूट गए हैं. उन्हें दोबारा से ठीक किया जाएगा.

आगरा की मॉडल रोड
आगरा की मॉडल रोड

यह काम भी चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट

  • फतेहाबाद रोड पर बने नाले की गुणवत्ता की हुई शिकायत.
  • फतेहाबाद रोड पर बनाई सड़क कई जगह धंसने की शिकायत.
  • मुगल पुलिया के पास पाइपलाइन की शिकायत हुई.
  • बेलनगंज, कालामहल, पीपल मंडी में ट्रैफिक लाइटों की शिकायत.
  • स्मार्ट सिटी के लगाए सीसीटीवी कैमरों के खंभे टूटने की शिकायत.
  • जीवनीमंडी रोड पर कम गहराई में डाली गई पाइपलाइन.
  • हेरिटेज कॉरिडोर पर पानी की लाइन बिछाने को काटे हरे पेड़.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.