ETV Bharat / state

प्रयागराज में टूटा गर्मी का रिकार्ड, पारा 45 डिग्री के पार - up weather updates

उत्तर प्रदेश भीषण तपिश से तप रहा है. शुक्रवार को प्रयागराज में रिकार्डतोड़ गर्मी रही. यहां पार 45 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया. वहीं, आगरा दूसरा सबसे गर्म शहर रहा.

उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी.
उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी.
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 5:18 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी रिकार्ड तोड़ पारे ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. प्रयागराज यूपी का सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, आगरा यूपी का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आगरा में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 12 साल पहले आगरा में अप्रैल में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि, साल 1979 में 28 अप्रैल को आगरा का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. यानी आगरा का तापमान 43 साल पहले के करीब पहुंच गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दो मई तक लू का कहर जारी रहेगा. साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों तक सूबे में भीषण गर्मी पड़ेगी और अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री तक जा सकता है. खैर, सूबे की भीषण गर्मी और लू से इंसान के साथ ही पशु-पक्षी भी परेशान हैं. आलम यह है कि अस्पतालों में गर्मी के सताए मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ते जा रही है. इसमें लू की चपेट में आए मरीजों के साथ ही अन्य मरीज भी शामिल हैं. गुरुवार की बात करें तो सुबह आठ बजे से ही सूरज ने तेवर दिखाए. सुबह नौ बजे से तो हालात ऐसे थे कि लोगों का घर से निकालना मुश्किल हो गया था. यहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री अधिक रहा, जो 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो 43 वर्षों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें - Weather Update: UP में अभी और झुलसाएगी गर्मी, टूट सकता है 23 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दो मई तक अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री के आसपास रहेगा और आगे गर्म और धूल भरी हवाएं चलेंगी. गुरुवार की गर्मी का असर शहर के बाजारों पर भी देखने को मिला. यहां अवकाश होने के बावजूद बाजारों में भीड़ नजर नहीं आई. दोपहर में ग्राहक बाजार जाने से बचते दिखे तो वहीं, शाम को चार बजे तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.

इधर, ताजनगरी में सुबह 6 से 10 बजे के बीच सैलानी ताजमहल और अन्य स्मारक को देखने के लिए आ रहे हैं तो दोपहर 12 से 4 बजे के बीच ताजमहल और अन्य स्मारकों में सन्नाटा की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, शाम को चार बजे के बाद स्मारक स्थलों पर फिर से भीड़ देखने को मिल रही है.

अप्रैल की गर्मी का रिकॉर्ड

  • 28 अप्रैल 1979 रहा है अब तक सबसे गर्म दिन
  • 46.5 डिग्री पर पहुंच गया था तब तापमान
  • 45.6 डिग्री पर 12 साल पहले भी था पारा
  • 18 अप्रैल 2010 को 45.6 डिग्री पर था पारा

यूपी के टॉप-5 गर्म शहर

शहरअधिकतम तापमान
प्रयागराज 45.9
आगरा 45.6
झांसी 45.5
सुलतानपुर 44.2
वाराणसी 44.0


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी रिकार्ड तोड़ पारे ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. प्रयागराज यूपी का सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, आगरा यूपी का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आगरा में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 12 साल पहले आगरा में अप्रैल में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि, साल 1979 में 28 अप्रैल को आगरा का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. यानी आगरा का तापमान 43 साल पहले के करीब पहुंच गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दो मई तक लू का कहर जारी रहेगा. साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों तक सूबे में भीषण गर्मी पड़ेगी और अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री तक जा सकता है. खैर, सूबे की भीषण गर्मी और लू से इंसान के साथ ही पशु-पक्षी भी परेशान हैं. आलम यह है कि अस्पतालों में गर्मी के सताए मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ते जा रही है. इसमें लू की चपेट में आए मरीजों के साथ ही अन्य मरीज भी शामिल हैं. गुरुवार की बात करें तो सुबह आठ बजे से ही सूरज ने तेवर दिखाए. सुबह नौ बजे से तो हालात ऐसे थे कि लोगों का घर से निकालना मुश्किल हो गया था. यहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री अधिक रहा, जो 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो 43 वर्षों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें - Weather Update: UP में अभी और झुलसाएगी गर्मी, टूट सकता है 23 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दो मई तक अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री के आसपास रहेगा और आगे गर्म और धूल भरी हवाएं चलेंगी. गुरुवार की गर्मी का असर शहर के बाजारों पर भी देखने को मिला. यहां अवकाश होने के बावजूद बाजारों में भीड़ नजर नहीं आई. दोपहर में ग्राहक बाजार जाने से बचते दिखे तो वहीं, शाम को चार बजे तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.

इधर, ताजनगरी में सुबह 6 से 10 बजे के बीच सैलानी ताजमहल और अन्य स्मारक को देखने के लिए आ रहे हैं तो दोपहर 12 से 4 बजे के बीच ताजमहल और अन्य स्मारकों में सन्नाटा की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, शाम को चार बजे के बाद स्मारक स्थलों पर फिर से भीड़ देखने को मिल रही है.

अप्रैल की गर्मी का रिकॉर्ड

  • 28 अप्रैल 1979 रहा है अब तक सबसे गर्म दिन
  • 46.5 डिग्री पर पहुंच गया था तब तापमान
  • 45.6 डिग्री पर 12 साल पहले भी था पारा
  • 18 अप्रैल 2010 को 45.6 डिग्री पर था पारा

यूपी के टॉप-5 गर्म शहर

शहरअधिकतम तापमान
प्रयागराज 45.9
आगरा 45.6
झांसी 45.5
सुलतानपुर 44.2
वाराणसी 44.0


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 29, 2022, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.