ETV Bharat / state

अवैध गोदाम से लाखों की दवाइयां बरामद, पुलिस और औषधि विभाग की कार्रवाई - crime news agra

आगरा में एक बार फिर अवैध गोदाम से लाखों की कीमत की दवाइयों को बरामद किया गया है. अवैध गोदाम से आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दोनों तरह की दवाइयां मिली हैं. पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है.

agra
अवैध गोदाम में दवाइयों का भंडारण
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:21 PM IST

आगराः कमला नगर क्षेत्र के लोहिया नगर में स्थित एक मकान में दवाइयों के अवैध गोदाम पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. जहां से लाखों की आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाइयां बरामद की गई. यह गोदाम मेडिकल स्टोर संचालक का बताया जा रहा है. ड्रग विभाग का कहना है की गोदाम में रखी दवाइयों के बिल तो मिल गए हैं, लेकिन दवाइयों का गोदाम बनाने का लाइसेंस दवा मालिक के पास नहीं था. जिसकी वजह से दवा मालिक और मकान मालिक पर ड्रग विभाग कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.

agra
लाखों की अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद

अवैध रूप से बनाई गई थी गोदाम
बलकेश्वर के लोहिया नगर स्थित एक मकान में पुलिस को अवैध रूप से दवाइयों का गोदाम संचालित होने की खबर मिली थी. जिस पर पुलिस और औषधि विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में आयुर्वेदिक और ऐलोपैथिक दवाइयां बरामद की गई. औषधि विभाग की टीम ने मौके पर बरामद सभी दवाइयों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

agra
घर में बनाया गया था अवैध गोदाम
मेडिकल स्टोर संचालक ने बनाया था गोदामजानकारी के अनुसार फब्बारा मार्केट में मनोज मित्तल पिछले 26 सालों से मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे हैं. उन्होंने ही यहां पर दवाइयों का गोदाम बना रखा है. मकान के रेंट एग्रीमेंट के अनुसार ये गोदाम मनोज मित्तल ने करीब 15 दिन पहले ही किराए पर लिया था.
अवैध गोदाम से अंग्रेजी दवाइयां बरामद

कोर्ट के पेशकार के घर में गोदाम
पुलिस ने बताया कि गोदाम लोहिया नगर के जिस घर में पकड़ा गया है. यह घर सौरभ गुप्ता का है, जो किरावली तहसील में पेशकार के पद पर तैनात हैं. उन्होंने ही यह गोदाम मनोज मित्तल को किराए पर दिया था. जिसका 15 दिन पहले ही एग्रीमेन्ट हुआ था.

आगरा में पकड़ी गई थी करोड़ों की अवैध दवाएं
पिछले महीने 20 दिसंबर को आगरा के कमला नगर एक बीजेपी नेता के घर से अवैध दवाओं के जखीरा पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा था. जब्त दवाइयों की कीमत करीब 3 करोड़ 30 लाख आंकी गई थी.

करीब पचास लाख की दवाइयां बरामद
ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन ने बताया कि अवैध गोदाम की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है. जिसमें एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दोनों तरह की दवाइयां मिली हैं. इन दवाइयों की कीमत करीब 40 से 50 लाख है और अभी कार्टून खोलकर सभी की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया गोदाम मालिक मनोज मित्तल ने सभी दवाइयों के बिल दिखा दिए हैं, लेकिन उनके पास इस घर में दवाई का गोदाम बनाने के कोई भी उचित कागज नहीं था. जिसकी वजह से मकान मालिक और दवा मालिक पर ड्रग एक्ट के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा कर कार्रवाई की जाएगी.

आगराः कमला नगर क्षेत्र के लोहिया नगर में स्थित एक मकान में दवाइयों के अवैध गोदाम पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. जहां से लाखों की आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाइयां बरामद की गई. यह गोदाम मेडिकल स्टोर संचालक का बताया जा रहा है. ड्रग विभाग का कहना है की गोदाम में रखी दवाइयों के बिल तो मिल गए हैं, लेकिन दवाइयों का गोदाम बनाने का लाइसेंस दवा मालिक के पास नहीं था. जिसकी वजह से दवा मालिक और मकान मालिक पर ड्रग विभाग कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.

agra
लाखों की अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद

अवैध रूप से बनाई गई थी गोदाम
बलकेश्वर के लोहिया नगर स्थित एक मकान में पुलिस को अवैध रूप से दवाइयों का गोदाम संचालित होने की खबर मिली थी. जिस पर पुलिस और औषधि विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में आयुर्वेदिक और ऐलोपैथिक दवाइयां बरामद की गई. औषधि विभाग की टीम ने मौके पर बरामद सभी दवाइयों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

agra
घर में बनाया गया था अवैध गोदाम
मेडिकल स्टोर संचालक ने बनाया था गोदामजानकारी के अनुसार फब्बारा मार्केट में मनोज मित्तल पिछले 26 सालों से मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे हैं. उन्होंने ही यहां पर दवाइयों का गोदाम बना रखा है. मकान के रेंट एग्रीमेंट के अनुसार ये गोदाम मनोज मित्तल ने करीब 15 दिन पहले ही किराए पर लिया था.
अवैध गोदाम से अंग्रेजी दवाइयां बरामद

कोर्ट के पेशकार के घर में गोदाम
पुलिस ने बताया कि गोदाम लोहिया नगर के जिस घर में पकड़ा गया है. यह घर सौरभ गुप्ता का है, जो किरावली तहसील में पेशकार के पद पर तैनात हैं. उन्होंने ही यह गोदाम मनोज मित्तल को किराए पर दिया था. जिसका 15 दिन पहले ही एग्रीमेन्ट हुआ था.

आगरा में पकड़ी गई थी करोड़ों की अवैध दवाएं
पिछले महीने 20 दिसंबर को आगरा के कमला नगर एक बीजेपी नेता के घर से अवैध दवाओं के जखीरा पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा था. जब्त दवाइयों की कीमत करीब 3 करोड़ 30 लाख आंकी गई थी.

करीब पचास लाख की दवाइयां बरामद
ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन ने बताया कि अवैध गोदाम की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है. जिसमें एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दोनों तरह की दवाइयां मिली हैं. इन दवाइयों की कीमत करीब 40 से 50 लाख है और अभी कार्टून खोलकर सभी की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया गोदाम मालिक मनोज मित्तल ने सभी दवाइयों के बिल दिखा दिए हैं, लेकिन उनके पास इस घर में दवाई का गोदाम बनाने के कोई भी उचित कागज नहीं था. जिसकी वजह से मकान मालिक और दवा मालिक पर ड्रग एक्ट के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.