आगरा: पिनाहट पुलिस ने 10 दिन बाद घर में घुसकर व्यापारी की पत्नी की हत्या और लूटपाट करने के मामले का खुलासा कर दिया. वारदात के मास्टरमाइंड पड़ोसी को भी पुलिस ने दबोच लिया. इस हत्याकांड में पुलिस के लिए अहम सुराग मंदबुद्धि जूली बनी. उसी के सुराग से मामले का खुलासा हुआ है.
...इस वजह से की गई हत्या
मास्टरमाइंड के साथियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. मास्टरमाइंड को मृतका ने पहचान लिया था, इसलिए लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. बदमाश करीब 35 तोला सोना, एक किलो चांदी व चार लाख रुपये ले गए थे.
24 नवम्बर को की गई थी हत्या
24 नबम्बर 2019 की शाम पिनाहट कस्बा के कपड़ा व्यापारी वीरेन्द्र गुप्ता की पत्नी की हत्या और लाखों की लूट की वारदात से सनसनी फैल गई थी. लुटेरों ने व्यापारी की पत्नी वीरवती की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने छानबीन की, लेकिन इस मामले में पड़ोस में रहने वाली मंदबुद्धि जूली ने पुलिस को अहम सुराग दिया, क्योंकि पुलिस को देखकर जूली, खूनी...खूनी चिल्लाती थी.
इस पर पुलिस ने व्यापारी वीरेंद्र गुप्ता के पड़ोसी खूनी उर्फ रामनरेश शर्मा को बुलाकर पूछताछ की, तो उसने घटना वाले दिन खुद को आगरा शहर में मौजूद होना बताया, लेकिन पुलिस ने जब खूनी के मोबाइल की छानबीन की तो पता चला कि वह घटना वाले दिन पिनाहट कस्बे में ही था और फिर गायब हो गया.
पुलिस ने पिनाहट थाना के गांव नगला दलेल के रास्ते से खूनी उर्फ रामनरेश शर्मा को दबोच लिया. पूछताछ में उसने वीरवती की हत्या और लूटपाट की वारदात कबूल ली.
लाइनमैन है मास्टरमाइंड
सीओ पिनाहट वीएस वीर कुमार ने बताया कि मास्टरमाइंड पड़ोसी राम नरेश शर्मा ने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. फरार आरोपियों के नाम श्रीभगवान उर्फ राहुल निवासी पल्टुआ पुरा( निबोहरा) और दो अन्य हैं. उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड राम नरेश शर्मा लाइनमैन है और उसकी पोस्टिंग पिनाहट कस्बे में ही है.
मास्टरमाइंड ने किया खुलासा
पूछताछ में राम नरेश शर्मा ने खुलासा किया कि उसे डीजे की दुकान खोलनी थी. इसलिए पैसों की जरूरत थी. पैसों के लिए उसने पड़ोसी व्यापारी वीरेंद्र गुप्ता के यहां लूट की योजना श्री भगवान के साथ बनाई. श्री भगवान लुटेरा है. उसकी पुलिस को पहले ही अन्य मामलों में तलाश है.
पत्थर से की हत्या
हत्याकांड के मास्टरमाइंड राम नरेश उर्फ खूनी ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि व्यापारी वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी उसे पहचान गई थी. उसे डर था कि अब उसका भंडाफोड़ हो जाएगा. इसलिए तत्काल व्यापारी की पत्नी वीरवती की हत्या की योजना बनाई. पहले पत्थर से उसकी हत्या की और मुंह में बेलन से कपड़ा ठूंस दिया. उसके हाथ-पैर बांध दिए. पत्थर को वहीं छिपा दिया. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ लूट की रकम का बंटवारा किया और फिर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: दारोगा निकला दगाबाज, शादीशुदा होकर भी किया ये गलत काम