आगरा: जिले में पूर्व में तैनात दारोगा द्वारा एक महिला को झांसा देकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि दारोगा ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी कर ली. महिला की तहरीर पर पुलिस ने दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी ने मामले की जांच करने की बात कही है.
ये है पूरा मामला
दारोगा संजय शर्मा वर्तमान में मेरठ में तैनात है. अभी कुछ माह पहले तक संजय शर्मा आगरा की विभिन्न चौकियों में तैनात था. थाना सिकंदरा क्षेत्र की निवासी महिला ने दारोगा पर आरोप लगाया है कि दारोगा ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी कर ली. महिला को नहीं पता था कि वो शादीशुदा है. दोरागा उसे अलग कमरा लेकर रखता था.
जब महिला हुई गर्भवती
इस बीच जब महिला गर्भवती हुई तो बहला-फुसलाकर उसका गर्भपात करा दिया. जब दारोगा का ट्रांसफर आगरा से मेरठ हुआ तो उसके बाद उसने महिला से संपर्क तोड़ लिया. इसके बाद महिला ने जानकारी प्राप्त की तो उसे पता चला कि दारोगा संजय शर्मा शादीशुदा है. महिला ने जब उससे बात करनी चाही तो दारोगा ने उसे धमकी दी. महिला की तहरीर पर प्रथम दृष्टया पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- ग्रामीणों को SI ने दी धमकी, कहा- 'आग लगा दूंगा गांव में, मैं वो दारोगा नहीं हूं'