ETV Bharat / state

आगरा : एनकाउंटर में 40 हजार का इनामी बदमाश घायल, गोल्ड लोन कंपनी में डाली थी डकैती

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 9:18 AM IST

आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती के आरोपी और 40 हजार रुपए के इनामी बदमाश एनकाउंटर में घायल हो गया. आरोपी के पास से दो किलोग्राम सोने के गहने और करीब 42 हजार रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस को अभी मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती कांड के मास्टर माइंड नरेंद्र उर्फ लाला की तलाश है.

आगरा में डकैती
आगरा में डकैती

आगरा : सिकंदरा थाना क्षेत्र में खडवाई नहर पर बहुचर्चित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती के आरोपी और 40 हजार रुपए के इनामी बदमाश एनकाउंटर में घायल हो गया. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी के पास से दो किलोग्राम सोने के गहने और करीब 42 हजार रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस को अभी मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती कांड के मास्टर माइंड नरेंद्र उर्फ लाला की तलाश है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के सिकंदरा थाना क्षेत्र में खडवाई नहर पर बाइक सवार एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और खुद का बचाव करते हुए फायरिंग की, जिसमें बाइक सवार बदमाश के पैर और हाथ में गोली लगी. घेराबंदी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया. मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम अविनाश उर्फ रेनू पंडित है. जो 40 हजार रुपए का इनामी है. उसके पास से करीब दो किलोग्राम सोना और 42 हजार रुपए बरामद हुए हैं.

17 जुलाई 2021 को छह बदमाशों ने कमलानगर थाना क्षेत्र में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती डाली थी. वारदात के बाद ही पुलिस ने लूटी गई ज्वैलरी में लगे जीपीएस की मिली रही लोकेशन से पीछा किया. पुलिस टीम की डकैती के तीन घंटे बाद ही एत्मादपुर में खंदौली रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश मनीष और निर्दोष ढेर हो गए. दोनों के पास से ज्वैलरी और रुपये बरामद किए गए थे. इसके बाद तीसरे बदमाश प्रभात ने कमलानगर थाना में एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया. वहीं चौथा बदमाश और 25 हजार रुपये का इनामी संतोष भी मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें- चंदौली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 4 बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल

डकैती कांड में 25 हजार रुपए के इनामी अंशुल सोलंकी, अंशु यादव और संजय भी गिरफ्तार हो चुके हैं. इस डकैती कांड का मास्टरमाइंड एक लाख रुपए का इनामी नरेंद्र उर्फ लाला के साथ ही अविनाश उर्फ रेनू पंडित फरार था. आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि कमलानगर शाखा स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में डकैती डालने वाले फरार मास्टर माइंड हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला और उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं.


आगरा पुलिस ने छानबीन के बाद एटा में रविवार को छापेमारी की. पुलिस ने वहां से दो सर्राफा कारोबारी हिरासत में लिए हैं. दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि, मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के डकैती के मास्टरमांइड नरेंद्र उर्फ लाला ने एटा में डकैती से हिस्से में आई ज्वैलरी गिरवी रखी थी. नरेंद्र के हिस्से में चार किलोग्राम सोना की ज्वैलरी आई थी. वह फिरोजाबाद से एटा होकर टैक्सी से फरार हुआ था. एटा में उसने ज्वैलरी गिरवी रखी थी. दोनों ने सर्राफ से पूछताछ की जा रही है.

आगरा : सिकंदरा थाना क्षेत्र में खडवाई नहर पर बहुचर्चित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती के आरोपी और 40 हजार रुपए के इनामी बदमाश एनकाउंटर में घायल हो गया. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी के पास से दो किलोग्राम सोने के गहने और करीब 42 हजार रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस को अभी मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती कांड के मास्टर माइंड नरेंद्र उर्फ लाला की तलाश है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के सिकंदरा थाना क्षेत्र में खडवाई नहर पर बाइक सवार एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और खुद का बचाव करते हुए फायरिंग की, जिसमें बाइक सवार बदमाश के पैर और हाथ में गोली लगी. घेराबंदी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया. मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम अविनाश उर्फ रेनू पंडित है. जो 40 हजार रुपए का इनामी है. उसके पास से करीब दो किलोग्राम सोना और 42 हजार रुपए बरामद हुए हैं.

17 जुलाई 2021 को छह बदमाशों ने कमलानगर थाना क्षेत्र में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती डाली थी. वारदात के बाद ही पुलिस ने लूटी गई ज्वैलरी में लगे जीपीएस की मिली रही लोकेशन से पीछा किया. पुलिस टीम की डकैती के तीन घंटे बाद ही एत्मादपुर में खंदौली रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश मनीष और निर्दोष ढेर हो गए. दोनों के पास से ज्वैलरी और रुपये बरामद किए गए थे. इसके बाद तीसरे बदमाश प्रभात ने कमलानगर थाना में एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया. वहीं चौथा बदमाश और 25 हजार रुपये का इनामी संतोष भी मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें- चंदौली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 4 बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल

डकैती कांड में 25 हजार रुपए के इनामी अंशुल सोलंकी, अंशु यादव और संजय भी गिरफ्तार हो चुके हैं. इस डकैती कांड का मास्टरमाइंड एक लाख रुपए का इनामी नरेंद्र उर्फ लाला के साथ ही अविनाश उर्फ रेनू पंडित फरार था. आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि कमलानगर शाखा स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में डकैती डालने वाले फरार मास्टर माइंड हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला और उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं.


आगरा पुलिस ने छानबीन के बाद एटा में रविवार को छापेमारी की. पुलिस ने वहां से दो सर्राफा कारोबारी हिरासत में लिए हैं. दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि, मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के डकैती के मास्टरमांइड नरेंद्र उर्फ लाला ने एटा में डकैती से हिस्से में आई ज्वैलरी गिरवी रखी थी. नरेंद्र के हिस्से में चार किलोग्राम सोना की ज्वैलरी आई थी. वह फिरोजाबाद से एटा होकर टैक्सी से फरार हुआ था. एटा में उसने ज्वैलरी गिरवी रखी थी. दोनों ने सर्राफ से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.