ETV Bharat / state

शादी में दूल्हे के दोस्त की शर्मनाक हरकत, दुल्हन के जेवरात लेकर हुआ फरार - stole bride jewellery

आगरा में एक युवक ने दोस्त की शादी में पहुंचकर दुल्हन का आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. इसमें करीब 8 लाख के गहने थे. पुलिस ने अभियुक्त को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया.

stole bride jewellery in wedding
stole bride jewellery in wedding
author img

By

Published : May 3, 2023, 12:06 PM IST

Updated : May 3, 2023, 12:27 PM IST

आगराः ताजनगरी में शादी में दूल्हे का दोस्त दुल्हन के लिए लाए गए गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. जब दूल्हे पक्ष के लोगों ने शादी के दौरान दुल्हन को आभूषण पहनाने के लिए बक्सा खोलने गए, तो देखा कि बक्से की कुंडी टूटी हुई थी. वहीं, बक्से में रखा दुल्हन का आभूषण वाला बैग गायब था. इसके बाद दूल्हे पक्ष के पैरों के नीच से जमीन खिसक गई. दुल्हन के लिए दूल्हा पक्ष करीब आठ लाख रुपए का गहने लेकर आया था. चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाला, तो चोर दूल्हे का दोस्त निकाला. इसके बाद पुलिस ने करीब 180 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा में उसे पकड़ लिया.

stole bride jewellery
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुआ दूल्हे का दोस्त

मामला मंगलवार सुबह का है. कालिंदी विहार निवासी रामजीलाल की पुत्री का विवाह त्रिदेव फार्म हाउस में था. एत्मादउद्दौला थाना के बालाजी नगर निवासी विशाल शर्मा बारात लेकर आया था. दूल्हा पक्ष की ओर से शादी में दुल्हन को चढ़ाने के लिए 8 लाख से अधिक के आभूषण लेकर आ गया था. फेरों से पहले दूल्हा पक्ष से लड़की वालों ने दूल्हन के लिए आभूषण मांगे. दुल्हन को आभूषण चढ़ाने के लिए दूल्हे के पिता बैग लेने गए तो हैरान रह गए. बक्से का कुंडी टूटी थी और आभूषणों से भरा बैग गायब था. इसके चलते दूल्हे पक्ष के लोगों के भी होश उड़ गए. सभी दुल्हन के आभूषण के चोरी बैग की तलाश में जुट गए. लड़का पक्ष की सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई.

सीसीटीवी में दिखा चोरः पुलिस ने फार्म हाउस के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक बैग ले जाते दिखा. शख्स के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि वह दूल्हे का दोस्त अभिषेक उर्फ ईलू है. जो एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के महावीर नगर का रहने वाला है.

मोबाइल से मिली लोकेशनः दूल्हा ने तत्काल अपने दोस्त का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया. पुलिस ने जब उसकी लोकेशन देखी तो वो खंदौली की ओर थी. इस पर एसआई पवन कुमार और 3 पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपित का पीछा किया. तब तक आरोपित खंदौली से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा निकल गया था. पुलिस टीम ने पीछा करके उसे नोएडा में पकड़ लिया.

ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में युवक का घर के अंदर मिला शव, सोसाइड नोट में लिखा-मेरा भाई मेरी जान है, वो सही कह रहा था

आगराः ताजनगरी में शादी में दूल्हे का दोस्त दुल्हन के लिए लाए गए गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. जब दूल्हे पक्ष के लोगों ने शादी के दौरान दुल्हन को आभूषण पहनाने के लिए बक्सा खोलने गए, तो देखा कि बक्से की कुंडी टूटी हुई थी. वहीं, बक्से में रखा दुल्हन का आभूषण वाला बैग गायब था. इसके बाद दूल्हे पक्ष के पैरों के नीच से जमीन खिसक गई. दुल्हन के लिए दूल्हा पक्ष करीब आठ लाख रुपए का गहने लेकर आया था. चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाला, तो चोर दूल्हे का दोस्त निकाला. इसके बाद पुलिस ने करीब 180 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा में उसे पकड़ लिया.

stole bride jewellery
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुआ दूल्हे का दोस्त

मामला मंगलवार सुबह का है. कालिंदी विहार निवासी रामजीलाल की पुत्री का विवाह त्रिदेव फार्म हाउस में था. एत्मादउद्दौला थाना के बालाजी नगर निवासी विशाल शर्मा बारात लेकर आया था. दूल्हा पक्ष की ओर से शादी में दुल्हन को चढ़ाने के लिए 8 लाख से अधिक के आभूषण लेकर आ गया था. फेरों से पहले दूल्हा पक्ष से लड़की वालों ने दूल्हन के लिए आभूषण मांगे. दुल्हन को आभूषण चढ़ाने के लिए दूल्हे के पिता बैग लेने गए तो हैरान रह गए. बक्से का कुंडी टूटी थी और आभूषणों से भरा बैग गायब था. इसके चलते दूल्हे पक्ष के लोगों के भी होश उड़ गए. सभी दुल्हन के आभूषण के चोरी बैग की तलाश में जुट गए. लड़का पक्ष की सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई.

सीसीटीवी में दिखा चोरः पुलिस ने फार्म हाउस के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक बैग ले जाते दिखा. शख्स के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि वह दूल्हे का दोस्त अभिषेक उर्फ ईलू है. जो एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के महावीर नगर का रहने वाला है.

मोबाइल से मिली लोकेशनः दूल्हा ने तत्काल अपने दोस्त का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया. पुलिस ने जब उसकी लोकेशन देखी तो वो खंदौली की ओर थी. इस पर एसआई पवन कुमार और 3 पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपित का पीछा किया. तब तक आरोपित खंदौली से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा निकल गया था. पुलिस टीम ने पीछा करके उसे नोएडा में पकड़ लिया.

ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में युवक का घर के अंदर मिला शव, सोसाइड नोट में लिखा-मेरा भाई मेरी जान है, वो सही कह रहा था

Last Updated : May 3, 2023, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.