आगरा : रविवार को आगरा में बूंदाबांदी हुई, इससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली. वहीं अचानक हुई बारिश के बाद रोजदारों ने भी चैन की सांस ली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. बता दें कि आगरा में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था.
बता दें कि पिछले छह दिनों में तापमान में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई थी. भीषण गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल था. रोजा रख रहे लोगों के लिए गर्मी बड़ी चुनौती बन गई थी. आज दोपहर में मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में बादल छा गए. इसके बाद डेढ़ घण्टे तक लगातार बूंदाबांदी हुई.
बूंदाबांदी के बाद तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम में हुए इस बदलाव के बाद लोगों के साथ-साथ रोजदारों ने भी चैन की सांस ली है.