आगरा : ताजनगरी की दीप्ति शर्मा ने अभी न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में बतौर आल राउंडर 43 मैचों में 50 विकेट और एक हजार रन पूरे किये. ऐसा करके उन्होंने कपिल देव का रिकार्ड भी तोड़ा है.
दीप्ति शर्मा इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर के रूप में खेल रहीं हैं. उन्होंने कपिल देव का रिकार्ड तोड़ने पर कहा कि जब किसी लीजेंड का रिकार्ड आपके द्वारा टूटे तो आपको जरूर अच्छा लगेगा. उन्होंने परिवारों द्वारा अपनी लड़कियों को खेल में आगे लाये जाने पर खुशी जताई. साथ ही दो दिन के बाद अगली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किए जाने की बात भी कही.
दीप्ति की मां का कहना है कि वो पहले क्रिकेट नहीं देखती थीं, लेकिन जब से दीप्ति इंटरनेशनल खेलने लगी वो सब काम छोड़ कर पूरे मैच को देखती हैं. उन्होंने कहा कि बेटियां शक्ति होती हैं और शक्ति की पूजा से सफलता मिलती है. इसलिए हमने पूजा करवाई है. दीप्ति के पिता का कहना है कि बेटी ने इतना नाम कमाया है कि आज वो कहीं भी जाते हैं तो उन्हें सम्मान मिलता है.