ETV Bharat / state

Agra में बदमाशों ने युवक को किया किडनैप, बार्डर पर राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:13 AM IST

आगरा में 4 बदमाशों ने एक युवक को किडनैप कर लिया (Kidnapping In Agra), जिसे यूपी पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद से सकुशल बरामद किया. आरोपी पीड़ित के भाई से मुर्गियों के पैसे लेने आए थे.

Kidnapping In Agra
Kidnapping In Agra
घटना की जानकारी देते डीसीपी सिटी विकास कुमार

आगराः जिले में गुरुवार को एक युवक का अपहरण कर लिया गया (Kidnapping In Agra). रुपये के लेन-देन में 4 बदमाश युवक को जबरन कार से किडनैप करके मुरैना (मध्यप्रदेश) की तरफ भागने लगे. युवक के भाई की सूचना पर एसओजी और सैंया थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद से बदमाशों को कार समेत पकड़ लिया. पुलिस किडनैपर्स का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

अपहरण किए गए युवक कुमेंद्र के भाई संतोष ने बताया कि थाना सिकंदरा रुनकता क्षेत्र से गुरवार को चार बदमाशों ने उसके भाई का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसने तत्काल घटना की सूचना सिकंदरा पुलिस को दी. इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसओजी और आगरा पुलिस किडनैपर्स की खोज में लगाया गया.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आगरा पुलिस ने कुमेंद्र के भाई संतोष के इनपुट पर अपहरण में शामिल रामेश्वर, राजेश, रवि और महेंद्र का पीछा किया. कुछ ही देर में बदमाशों की कार की लोकेशन ट्रेस कर ली गयी. इसके बाद बॉर्डर पर मुस्तैद राजस्थान और यूपी पुलिस ने बदमाशों को धौलपुर के जलदाय चौराहे से दबोच लिया. राजस्थान पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर आगरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. चारों बदमाश मुरैना मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.

डीसीपी सिटी के अनुसार सिकंदरा पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि किडनैप किए गए कुमेंद्र के भाई संतोष ने आरोपी रामेश्वर से 1 लाख 35 हजार की मुर्गियां खरीदी थीं. गुरुवार को संतोष ने कुल रकम में से 50 हजार रुपए लेने के लिए रामेश्वर को आगरा बुलाया था. 50 हजार देने के बाद शेष 85 हजार बकाया थे. संतोष के पास रुपए देखकर बदमाशों की नीयत खराब हो गयी.

सभी ने मिलकर संतोष के छोटे भाई कुमेंद्र का अपहरण कर लिया. बदमाश कुमेंद्र का अपहरण कर मध्यप्रदेश के मुरैना ले जाने की फिराक में थे, लेकिन यूपी और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस किडनैपर्स के बारे में मध्यप्रदेश पुलिस से जानकारी जुटा रही है. सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Murder in Hathras : समोसा ले रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तमंचा लहराते हुए बदमाश फरार

घटना की जानकारी देते डीसीपी सिटी विकास कुमार

आगराः जिले में गुरुवार को एक युवक का अपहरण कर लिया गया (Kidnapping In Agra). रुपये के लेन-देन में 4 बदमाश युवक को जबरन कार से किडनैप करके मुरैना (मध्यप्रदेश) की तरफ भागने लगे. युवक के भाई की सूचना पर एसओजी और सैंया थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद से बदमाशों को कार समेत पकड़ लिया. पुलिस किडनैपर्स का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

अपहरण किए गए युवक कुमेंद्र के भाई संतोष ने बताया कि थाना सिकंदरा रुनकता क्षेत्र से गुरवार को चार बदमाशों ने उसके भाई का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसने तत्काल घटना की सूचना सिकंदरा पुलिस को दी. इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसओजी और आगरा पुलिस किडनैपर्स की खोज में लगाया गया.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आगरा पुलिस ने कुमेंद्र के भाई संतोष के इनपुट पर अपहरण में शामिल रामेश्वर, राजेश, रवि और महेंद्र का पीछा किया. कुछ ही देर में बदमाशों की कार की लोकेशन ट्रेस कर ली गयी. इसके बाद बॉर्डर पर मुस्तैद राजस्थान और यूपी पुलिस ने बदमाशों को धौलपुर के जलदाय चौराहे से दबोच लिया. राजस्थान पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर आगरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. चारों बदमाश मुरैना मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.

डीसीपी सिटी के अनुसार सिकंदरा पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि किडनैप किए गए कुमेंद्र के भाई संतोष ने आरोपी रामेश्वर से 1 लाख 35 हजार की मुर्गियां खरीदी थीं. गुरुवार को संतोष ने कुल रकम में से 50 हजार रुपए लेने के लिए रामेश्वर को आगरा बुलाया था. 50 हजार देने के बाद शेष 85 हजार बकाया थे. संतोष के पास रुपए देखकर बदमाशों की नीयत खराब हो गयी.

सभी ने मिलकर संतोष के छोटे भाई कुमेंद्र का अपहरण कर लिया. बदमाश कुमेंद्र का अपहरण कर मध्यप्रदेश के मुरैना ले जाने की फिराक में थे, लेकिन यूपी और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस किडनैपर्स के बारे में मध्यप्रदेश पुलिस से जानकारी जुटा रही है. सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Murder in Hathras : समोसा ले रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तमंचा लहराते हुए बदमाश फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.