ETV Bharat / state

यह कैसी सिक्योरिटी! बर्तन में ईंट रखकर ले गया बंदी, साथी पर बोला हमला - बंदी पर ईंट से हमला

सेंट्रल जेल आगरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद एक बंदी ने अपने साथी पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

agra central jail
आगरा केंद्रीय कारागार.
author img

By

Published : May 24, 2021, 12:55 PM IST

Updated : May 25, 2021, 2:45 PM IST

आगरा: सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद एक बंदी ने ईंट से दूसरे बंदी का सिर फोड़ दिया. घटना से बैरक में सो रहे बंदियों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल बंदी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. आरोपित बंदी विनीत के खिलाफ जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है. बैरक में सो रहे बंदियों ने बताया कि दिन में ही आरोपित बंदी ईंट के टुकड़ों को पानी की बाल्टी में छिपा कर लेकर आया था.

क्या है पूरा मामला
सेंट्रल जेल के सर्किल नंबर 4 की बैरक में बुलंदशहर का रहने वाला विनीत और मथुरा निवासी जवाहर बंद हैं. दोनों हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. विनीत और जवाहर में अच्छी दोस्ती थी, लेकिन 21 मई की दोपहर में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद विनीत पानी की बाल्टी में ईंट के टुकड़ों को रखकर ले आया और उसी रात जवाहर पर हमला बोल दिया.

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट जेलकांड: जेल अधीक्षक, जेलर का जेल में न रहना इत्तेफाक या फिर साजिश ?

उठ रहे सवाल
सभी जेलों में कड़ी सुरक्षा रहती है, लेकिन हाल ही में चित्रकूट जेल कांड के बाद सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई. उसके बावजूद भी आगरा की सेंट्रल जेल में 21 मई की दोपहर में आखिर बंदी ईंट के टुकड़ों को बैरक में कैसे ले गया, यह बड़ा सवाल है.

इसे भी पढ़ें:चित्रकूट जेल गोलीकांड: जेल अधीक्षक और जेलर समेत 5 सस्पेंड

वरिष्ठ अधीक्षक सेंट्रल जेल वीके सिंह ने बताया कि रात को सोते समय आरोपित बंदी विनीत ने बगल में सो रहे जवाहर पर ईंट के टुकड़ों से हमला कर दिया. लहूलुहान बंदी जवाहर को एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपित बंदी विनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बैरक से हटाकर हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है.

आगरा: सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद एक बंदी ने ईंट से दूसरे बंदी का सिर फोड़ दिया. घटना से बैरक में सो रहे बंदियों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल बंदी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. आरोपित बंदी विनीत के खिलाफ जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है. बैरक में सो रहे बंदियों ने बताया कि दिन में ही आरोपित बंदी ईंट के टुकड़ों को पानी की बाल्टी में छिपा कर लेकर आया था.

क्या है पूरा मामला
सेंट्रल जेल के सर्किल नंबर 4 की बैरक में बुलंदशहर का रहने वाला विनीत और मथुरा निवासी जवाहर बंद हैं. दोनों हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. विनीत और जवाहर में अच्छी दोस्ती थी, लेकिन 21 मई की दोपहर में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद विनीत पानी की बाल्टी में ईंट के टुकड़ों को रखकर ले आया और उसी रात जवाहर पर हमला बोल दिया.

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट जेलकांड: जेल अधीक्षक, जेलर का जेल में न रहना इत्तेफाक या फिर साजिश ?

उठ रहे सवाल
सभी जेलों में कड़ी सुरक्षा रहती है, लेकिन हाल ही में चित्रकूट जेल कांड के बाद सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई. उसके बावजूद भी आगरा की सेंट्रल जेल में 21 मई की दोपहर में आखिर बंदी ईंट के टुकड़ों को बैरक में कैसे ले गया, यह बड़ा सवाल है.

इसे भी पढ़ें:चित्रकूट जेल गोलीकांड: जेल अधीक्षक और जेलर समेत 5 सस्पेंड

वरिष्ठ अधीक्षक सेंट्रल जेल वीके सिंह ने बताया कि रात को सोते समय आरोपित बंदी विनीत ने बगल में सो रहे जवाहर पर ईंट के टुकड़ों से हमला कर दिया. लहूलुहान बंदी जवाहर को एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपित बंदी विनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बैरक से हटाकर हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है.

Last Updated : May 25, 2021, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.