ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभार्थी से अभद्रता, सरकार की योजनाओं पर लगा रहे पलीता - agra news in hindi

आगरा जिले के अरनौटा में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता ने दबंगई दिखाते हुए राशन लेने गई महिला लाभार्थी के साथ अभद्रता की, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

indecency with woman at anganwadi center
indecency with woman at anganwadi center
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 2:08 AM IST

आगरा: जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है. अरनौटा में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता ने दबंगई दिखाते हुए राशन लेने गई महिला लाभार्थी के साथ अभद्रता की, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने राशन न बांटने की शिकायत उपजिलाधिकारी से करने की बात कही है.

दरअसल, लाभार्थी साधना कुमारी पत्नी सीताराम निवासी अरनौटा का आरोप है कि अरनोटा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कई दिनों से राशन नहीं बांट रही हैं. साधना द्वारा जब राशन नहीं बांटने का कारण पूछा गया तो वह आग बबूला हो गईं और दबंगई दिखाते हुए साधना के साथ अभद्रता की, जिस पर साधना राशन लिए बिना घर वापस चली गई.

जानकारी देता ग्रामीण.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दबंगई को लेकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और उपजिलाधिकारी बाह से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की बात कही. वहीं कोरोना संक्रमण काल में भी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को राशन नहीं दिया गया है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पोषाहार में पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर खानापूर्ति की जा रही है.

आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर चना, दाल के अलावा दूध, सरसों का तेल और राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों की मनमानी को लेकर अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. पंजीकृत बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए हर माह पोषाहार बांटने को शासन से भेजा जाता है. पोषाहार वितरण में गोलमाल को रोकने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इसके बावजूद भी पोषाहार वितरण में गोलमाल नहीं थम रहा है.

इसे भी पढ़ें:- मौत वाली मॉक ड्रिल: जिला प्रशासन की लापरवाही से दहशत में आए तीमारदार

इस माह बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए चना, दाल, सरसों का तेल, दूध, गेहूं और चावल वितरण करने को पहुंचा. आरोप है कि अधिकांश केंद्रों पर कुछ बच्चों को देकर टरका दिया गया. ज्यादातर राशन तो किसी केंद्र पर बांटा ही नहीं गया. कुछ लोगों ने राशन न देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है.

आगरा: जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है. अरनौटा में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता ने दबंगई दिखाते हुए राशन लेने गई महिला लाभार्थी के साथ अभद्रता की, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने राशन न बांटने की शिकायत उपजिलाधिकारी से करने की बात कही है.

दरअसल, लाभार्थी साधना कुमारी पत्नी सीताराम निवासी अरनौटा का आरोप है कि अरनोटा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कई दिनों से राशन नहीं बांट रही हैं. साधना द्वारा जब राशन नहीं बांटने का कारण पूछा गया तो वह आग बबूला हो गईं और दबंगई दिखाते हुए साधना के साथ अभद्रता की, जिस पर साधना राशन लिए बिना घर वापस चली गई.

जानकारी देता ग्रामीण.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दबंगई को लेकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और उपजिलाधिकारी बाह से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की बात कही. वहीं कोरोना संक्रमण काल में भी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को राशन नहीं दिया गया है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पोषाहार में पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर खानापूर्ति की जा रही है.

आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर चना, दाल के अलावा दूध, सरसों का तेल और राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों की मनमानी को लेकर अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. पंजीकृत बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए हर माह पोषाहार बांटने को शासन से भेजा जाता है. पोषाहार वितरण में गोलमाल को रोकने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इसके बावजूद भी पोषाहार वितरण में गोलमाल नहीं थम रहा है.

इसे भी पढ़ें:- मौत वाली मॉक ड्रिल: जिला प्रशासन की लापरवाही से दहशत में आए तीमारदार

इस माह बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए चना, दाल, सरसों का तेल, दूध, गेहूं और चावल वितरण करने को पहुंचा. आरोप है कि अधिकांश केंद्रों पर कुछ बच्चों को देकर टरका दिया गया. ज्यादातर राशन तो किसी केंद्र पर बांटा ही नहीं गया. कुछ लोगों ने राशन न देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.