ETV Bharat / state

बेटी पैदा होने पर ससुरालवाले बने 'शैतान' : प्रताड़ना से कोमा में पहुंची महिला, दो साल से भुगत रही सजा

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 2:35 PM IST

आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र के राजरई गांव की रहने गौरी वंदना पिछले दो सालों से कोमा में है. बताया जा रहा है कि बेटी पैदा होने के बाद ससुरालवालों उसे इतना प्रताड़ित किया वो वह कोमा में पहुंच गई. उसकी हालत अब ऐसी हो चली है कि अब वह अपनी बेटी को भी नहीं पहचान सकती है.

कोमा में पहुंची गौरी वंदना
कोमा में पहुंची गौरी वंदना

आगरा: हमारे समाज की एक बड़ी विडंबना है कि जिस समाज में कन्या को देवी के रूप में पूजा जाता है, अगर वही कन्या घर में जन्म लेती है तो बड़ा अपराध और उसे जन्म देने वाली महिला अपराधी मानी जाती हैं. वो भी आज के समय में जब बेटियां किसी मायने में बेटों से कम नहीं है. यहां तक की कई क्षेत्रों में तो लड़कियों वो मकाम हासिल किया है, जो लड़के आज तक हासिल नहीं कर पाए. ऐसे समय में लड़कियों को कम आंकना मूर्खता नहीं तो क्या है, लेकिन यह बात शायद आगरा की बेटी गौरी वंदना के ससुरालवालों को समझ नहीं आई. तभी तो उन्होंने अपनी बहु का वो हाल कर दिया कि उसे देखकर किसी का भी दिल दहल उठेगा.

बीते 27 माह से बिस्तर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही गौरी वंदना ताजगंज के राजरई गांव की निवासी है. चार साल पहले उसकी शादी शाहगंज थाना क्षेत्र के नरीपुरा के रहने वाले त्रिवेंद्र कुमार से हुई थी. त्रिवेंद्र इस समय गाजियाबाद में रेलवे विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है. कोमा में पड़ी गौरी का अपराध बस यह है कि उसने बेटी को जन्म दिया. गौरी के ससुरालीजनों ने उसकी दुधमुंही बेटी को भी छीन लिया है. गौरी के पिता अपनी पेंशन से उसका इलाज करा रहे है. जिसे वहन कर पाना अब उनकी हैसियत से बाहर है.

2 सालों से कोमा में है गौरी
गौरी के पिता त्रिलोकी नाथ का कहना है कि उनकी होनहार बेटी की हालत के जिम्मेदार उसके ससुरालीजन हैं. बड़े अरमानों ओर दान-दहेज के साथ अपनी बेटी को दिल पर पत्थर रख कर ससुराल भेजा था, लेकिन बेटी के साथ ऐसा होगा उन्होंने कभी सपने में भी नही सोचा था. यह बताते बताते पिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को उसका पति त्रिवेंद्र और उसके परिजन शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. बेटी ने कई बार इसकी शिकायत हमसे की, लेकिन बेटी की शादी बचाने की खातिर हम चुप रहे. उन्होंने बताया कि ससुरालीजन शुरू से ही गौरी पर बेटा पैदा करने का दवाब बना रहे थे, लेकिन बेटी पैदा होने पर गौरी के ससुरालीजन नाराज हो गए. जिसका खामियाजा गौरी को अपनी जान दांव पर लगा कर उठाना पड़ा है.गौरी के पिता त्रिलोकी बताते हैं कि उनकी बेटी को गर्भावस्था के महीनों में भी प्रताड़ित किया गया था. लड़का पैदा करने के लिए मानसिक दवाब बनाया जाता था. गर्भावस्था के वक्त उस पर इतने जुल्म ढाए गए कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह से टूट गयी. बेटी को जन्म देते ही गौरी वंदना कोमा में चली गयी. इसी बात का फायदा उठा कर ससुरालीजन गौरी की दुधमुंही बेटी को अपने साथ ले गए. जिसे देखने के लिए आज तक गौरी की आंखे तरस रही हैं.इसे भी पढ़ें-बेटी पैदा होने पर महिला को निकाला घर से बाहर, पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी


सीएम योगी से मदद की लगाई गुहार


गौरी के पिता पुलिस फायर सर्विस से सेवानिवृत्त हैं. गौरी कुल चार बहने हैं. जिनमे से 2 विवाहित है और 2 अविवाहित. गौरी के पिता ने अपनी बेटियों के लालन-पालन और उनकी पढ़ाई में अपनी पूरी पूंजी लगा दी और पेंशन पर अपना घर चलाते हैं. ऐसे में 27 महीनों से कोमा में पड़ी वंदना के ईलाज का खर्चा भी उनके पिता वहन कर रहे हैं. लेकिन, अब उनकी जमापूंजी नहीं है. गौरी के पिता का कहना है कि गौरी के महंगे इलाज के लिए अब उनके पास पैसे नहीं है, लेकिन अपनी बेटी को वो अपने पैरों पर खड़ा देखना चाहते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गौरी के इलाज में मदद की गुहार लगाई है. जिससे उनकी होनहार बेटी जल्द ठीक हो सके.

आगरा: हमारे समाज की एक बड़ी विडंबना है कि जिस समाज में कन्या को देवी के रूप में पूजा जाता है, अगर वही कन्या घर में जन्म लेती है तो बड़ा अपराध और उसे जन्म देने वाली महिला अपराधी मानी जाती हैं. वो भी आज के समय में जब बेटियां किसी मायने में बेटों से कम नहीं है. यहां तक की कई क्षेत्रों में तो लड़कियों वो मकाम हासिल किया है, जो लड़के आज तक हासिल नहीं कर पाए. ऐसे समय में लड़कियों को कम आंकना मूर्खता नहीं तो क्या है, लेकिन यह बात शायद आगरा की बेटी गौरी वंदना के ससुरालवालों को समझ नहीं आई. तभी तो उन्होंने अपनी बहु का वो हाल कर दिया कि उसे देखकर किसी का भी दिल दहल उठेगा.

बीते 27 माह से बिस्तर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही गौरी वंदना ताजगंज के राजरई गांव की निवासी है. चार साल पहले उसकी शादी शाहगंज थाना क्षेत्र के नरीपुरा के रहने वाले त्रिवेंद्र कुमार से हुई थी. त्रिवेंद्र इस समय गाजियाबाद में रेलवे विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है. कोमा में पड़ी गौरी का अपराध बस यह है कि उसने बेटी को जन्म दिया. गौरी के ससुरालीजनों ने उसकी दुधमुंही बेटी को भी छीन लिया है. गौरी के पिता अपनी पेंशन से उसका इलाज करा रहे है. जिसे वहन कर पाना अब उनकी हैसियत से बाहर है.

2 सालों से कोमा में है गौरी
गौरी के पिता त्रिलोकी नाथ का कहना है कि उनकी होनहार बेटी की हालत के जिम्मेदार उसके ससुरालीजन हैं. बड़े अरमानों ओर दान-दहेज के साथ अपनी बेटी को दिल पर पत्थर रख कर ससुराल भेजा था, लेकिन बेटी के साथ ऐसा होगा उन्होंने कभी सपने में भी नही सोचा था. यह बताते बताते पिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को उसका पति त्रिवेंद्र और उसके परिजन शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. बेटी ने कई बार इसकी शिकायत हमसे की, लेकिन बेटी की शादी बचाने की खातिर हम चुप रहे. उन्होंने बताया कि ससुरालीजन शुरू से ही गौरी पर बेटा पैदा करने का दवाब बना रहे थे, लेकिन बेटी पैदा होने पर गौरी के ससुरालीजन नाराज हो गए. जिसका खामियाजा गौरी को अपनी जान दांव पर लगा कर उठाना पड़ा है.गौरी के पिता त्रिलोकी बताते हैं कि उनकी बेटी को गर्भावस्था के महीनों में भी प्रताड़ित किया गया था. लड़का पैदा करने के लिए मानसिक दवाब बनाया जाता था. गर्भावस्था के वक्त उस पर इतने जुल्म ढाए गए कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह से टूट गयी. बेटी को जन्म देते ही गौरी वंदना कोमा में चली गयी. इसी बात का फायदा उठा कर ससुरालीजन गौरी की दुधमुंही बेटी को अपने साथ ले गए. जिसे देखने के लिए आज तक गौरी की आंखे तरस रही हैं.इसे भी पढ़ें-बेटी पैदा होने पर महिला को निकाला घर से बाहर, पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी


सीएम योगी से मदद की लगाई गुहार


गौरी के पिता पुलिस फायर सर्विस से सेवानिवृत्त हैं. गौरी कुल चार बहने हैं. जिनमे से 2 विवाहित है और 2 अविवाहित. गौरी के पिता ने अपनी बेटियों के लालन-पालन और उनकी पढ़ाई में अपनी पूरी पूंजी लगा दी और पेंशन पर अपना घर चलाते हैं. ऐसे में 27 महीनों से कोमा में पड़ी वंदना के ईलाज का खर्चा भी उनके पिता वहन कर रहे हैं. लेकिन, अब उनकी जमापूंजी नहीं है. गौरी के पिता का कहना है कि गौरी के महंगे इलाज के लिए अब उनके पास पैसे नहीं है, लेकिन अपनी बेटी को वो अपने पैरों पर खड़ा देखना चाहते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गौरी के इलाज में मदद की गुहार लगाई है. जिससे उनकी होनहार बेटी जल्द ठीक हो सके.

Last Updated : Jul 30, 2021, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.