आगराः शहर में बनी अवैध मजारों को हटाने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने शहर में बन रही अवैध मजारों से सुरक्षा तंत्र को खतरा बताया है. जिसके लिये पदाधिकारियों ने मांग की है कि इसे फौरन हटाया जाये.
प्रशासन को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
हिंदूवादी नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने रोड़ों पर बनी अवैध मजारों को नहीं हटाया, तो अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी शहर में बनी अवैध मजारों को खुद हटाने का काम करेंगे.
सुरक्षा तंत्र को बताया खतरा
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के मुताबिक शहर के अनेक स्थानों पर पहले वहां ईंट रखी जाती है. इसके बाद वहां मजार बना दी जाती है. उन्होंने कहा कि आगरा में अनेकों छोटी-मोटी मजारे विकसित हो रही हैं, जिससे सुरक्षा तंत्र को बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
हाईकोर्ट का दिया हवाला
हिंदूवादियों ने माननीय हाईकोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि जिस तरह इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुरक्षा की दृष्टि से अवैध बनी मजारों को हटाया, तो आगरा प्रशासन क्यों नहीं हटा पा रहा है.