आगरा: जिले में आज हिंदी माध्यम स्कूल चलाने वाले संचालकों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए सांसद निवास पर जाकर भीख मांगी. इसके बाद भी संचालकों को किसी तरह का ठोस निदान नहीं मिला. फिलहाल सांसद ने उनकी बात शासन तक पहुंचवाने का आश्वाशन दिया है.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन से हर वर्ग को परेशानी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा हिंदी माध्यम के निजी स्कूल प्रभावित हुए हैं. ये स्कूल लगातार बन्द चल रहे हैं और इनके छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हैं. आय न होने के बाद भी इन्हें बिजली बिल पर सरचार्ज भारी पड़ रहा है. आज आगरा के प्राइवेट स्कूलों की संस्था प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हाथों में डब्बे और तख्तियां लेकर सांसद एसपी सिंह बघेल के निवास जाकर भीख मांगी.
ब्याज मुक्त लोन की रखी मांग
इनका कहना था कि इन्हें भीख में ऑनलाइन पढ़ाई करने, बिजली बिल माफ करने और खर्चे पूरे करने के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाए और छात्रों की बोर्ड फीस माफ की जाए. इन्होंने अपनी मांगों का लिखित ज्ञापन भी सांसद को दिया. सांसद ने कहा कि मांगें जायज हैं और इसके लिए वो शासन से बात करेंगे.